Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए फ्री होगा यह काम, समाज हित में गोयल की अनूठी पहल

    By Ashish Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 11 May 2025 02:59 AM (IST)

    यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए निशुल्क कानूनी सलाह केंद्र खोला है। जय भगवान गोयल ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य जरूरतमंदों को कानूनी सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक वकील मुफ्त सलाह देंगे।

    Hero Image
    आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को दी जाएगी नि:शुल्क कानूनी सलाह - जय भगवान गोयल। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने एक सामाजिक पहल के तहत निशुल्क कानूनी सलाह केंद्र का उद्घाटन किया है। इस केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद नागरिकों को कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि वे अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें और उन्हें उचित सलाह मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के उन वर्गों को न्याय दिलाना है जो आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय से वंचित हैं। यह केंद्र उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है।

    यहां देखें दिन और समय

    हर व्यक्ति जो हर दिशा से निराश होकर हमारे पास आया है, उसकी समस्याओं के समाधान में मदद की जाएगी। इसके लिए फ्रंट के लीगल सेल ने नि:शुल्क कानूनी सलाह देना शुरू किया है। हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक लीगल सेल से जुड़े वकील सलाह देंगे।

    अगर कोई कानूनी कार्रवाई करनी है तो उसमें हम उनकी मदद करेंगे। फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंदीप गोयल ने कहा कि हमारे पास हर रोज लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

    इस अवसर पर लीगल सेल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सेठी, मनोज मित्तल, अमित ठाकुर, वैभव भारद्वाज, मुकेश कुमार, मोहन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: दिल्ली के इस मंदिर पर चला DDA का बुलडोजर, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी