Bulldozer Action: दिल्ली के इस मंदिर पर चला DDA का बुलडोजर, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में अवैध रूप से बने लक्ष्मी नारायण मंदिर को तोड़ने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा। विरोध के बावजूद मंदिर परिसर का आधा भाग ध्वस्त कर दिया गया है। डीडीए कोर्ट के आदेशानुसार यह कार्रवाई कर रही है क्योंकि मंदिर स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से बना है। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल तैनात हैं।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रियदर्शिनी विहार में अवैध रूप से बने लक्ष्मी नारायण मंदिर को तोड़ने का काम शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इसके परिसर का आधे से ज्यादा हिस्सा तोड़ दिया गया है।
अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा घेरे में कार्रवाई
मंदिर का मुख्य हिस्सा अभी बचा हुआ है। अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा घेरे में यह कार्रवाई की जा रही है। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक इसे तोड़ने में एक-दो दिन का समय लगेगा। इस हिस्से के बाहर महिलाएं तोड़फोड़ के विरोध में बैठी हैं।
2016 में मंदिर को किया गया था सील
मंदिर और उससे जुड़ी इमारत काफी बड़े क्षेत्र में बनी हुई है। लोगों के मुताबिक इसका क्षेत्रफल करीब 926 वर्ग मीटर है। इसे बने 45 साल हो चुके हैं। इसका मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा था। 2016 से इस मंदिर परिसर को सील कर दिया गया था।
अब डीडीए कोर्ट के आदेश का हवाला देकर इसे गिरा रहा है। डीडीए अधिकारियों का कहना है कि मंदिर स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है। मंदिर परिसर बड़ा होने की वजह से डीडीए इसे गिराने में काफी समय लगा रहा है।
शनिवार को तीसरे दिन की कार्रवाई खत्म होने तक इमारत समेत मंदिर परिसर का आधे से ज्यादा हिस्सा गिरा दिया गया था। मंदिर के आसपास के इलाके को अर्धसैनिक बलों ने घेर रखा है, ताकि कोई कार्रवाई में बाधा न डाल सके। मंदिर का मुख्य हिस्सा अभी बचा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।