Free Electricity Scheme: दिल्ली में मुफ्त बिजली पाने के लिए ये रहे 2 विकल्प, भूल गए तो जाएंगे चूक
Free Electricity Scheme दिल्ली में अगर मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ लेना है तो आपके पास 31 सितंबर तक का ही समय है। इस तारीख तक आपको मुफ्त बिजली या फिर बिजली पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए हर हाल में आवेदन करना होगा।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों को मुफ्त बिजली स्कीम (free Electricity in Delhi) का लाभ लेना है तो सिर्फ 13 बचे हैं। इसके बाद उन्हें दिक्कत होगी। शुक्रवार तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के लोग इस योजना का लाभ लेने के तेजी दिखा रहे हैं।
सिर्फ 3 दिन में 6 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन
मिला जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया था। तीन दिन के दौरान ही 6 लाख लोग मुफ्त बिजली के लिए आवेदन कर चुके हैं।
तेजी से बढ़ेगा आंकड़ा
बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार होने से लोग तेजी से मुफ्त बिजली पाने के लिए आवेदन करेंगे। इसके साथ-साथ जैसे-जैसे अंतिम तारीख आएगी आवेदन का सिलसिला तेज होगा। यही गति रही तो मुफ्त बिजली लेने वालों की संख्या 15 लाख के करीब जा सकती है। फिलहाल 30 लाख लोगों का बिल शून्य आता है।
हर घंटे 10 हजार से अधिक लोग कर रहे हैं आवेदन
बता दें कि मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ लेने के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड का विकल्प दिया गया है। इसके तहत हर घंटे 11,600 लोगों ने बिजली सब्सिडी का विकल्प चुना। सूत्रों ने बताया कि बिजली की कम खपत पर सब्सिडी जारी रखने के लिए शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 6.15 लाख लोगों ने फार्म भरे थे।
मुफ्त बिजली स्कीम लाभ उठाने के लिए नोट करें 2 विकल्प
दिल्ली में अब आवेदन करने पर ही मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ मिल पाएगा। अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिजली पर सब्सिडी पाने के 2 तरीके बताए हैं। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सिर्फ उन्हें ही बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो इसकी मांग करेंगे। नया नियम एक अक्टूबर से लागू होगा, लेकिन इसके लिए आवेदन अभी से किया जा सकता है।
पहला विकल्प: फॉर्म भर कर पाएं स्कीम का लाभ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक, राजधानी में अब बिजली पर सबको सब्सिडी नहीं मिलेगी, बल्कि सिर्फ उन्हें ही मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे। बिजली पर सब्सिडी पाने वालों के पास एक फॉर्म भेजा जाएगा, इसे भरकर जमा कराना होगा। इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
दूसरा विकल्प: मिस्ड कॉल से उठा सकते हैं मुफ्त स्कीम का लाभ
7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल मारने से एक एसएमएस आएगा, उसमें एक लिंक होगा। लिंक पर क्लिक करते ही वॉट्ऐप पर एक फॉर्म खुल जाएगा, इसको भरने से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस नबंर पर एसएसमएस के अलावा वॉट्सऐप पर Hi लिखने से भी फॉर्म आ जाएगा। जिन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया हुआ है, उन्हें सरकार की तरफ से फॉर्म भेजा जाएगा। आवेदन के तीन दिन के भीतर कंफर्मेशन भेज दिया जाएगा।
यह भी जानें
- दिल्ली में कुल 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं।
- 57 लाख उपभोक्ताओं को मिलती है सब्सिडी।
- 30 लाख ऐसे लोग हैं जिनका बिल शून्य आता है।
- 16-17 लाख लोगों के बिल आधे आते हैं।
- 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है स्कीम के तहत
- 200 से 400 यूनिट पर आता है आधा बिल
- 30 सितंबर तक पुरानी योजना जारी रहेगी।
- 1अक्टूबर से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी जो अप्लाई करेगा।
Gurugram News: नोट कर लें 5 बिल्डरों के प्रोजेक्ट के नाम, जिनमें खरीद-फरोख्त पर हरेरा ने लगाई रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।