दिल्ली के बुराड़ी में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, 12 लोगों को बचाया गया; कई अब भी फंसे
Burari Building Collapsed दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक चार मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने कहा है कि राहत बचाव का काम रातभर जारी रहेगा। इस हादसे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Burari Building Collapsed: उत्तरी जिले के बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में चार मंजिला निर्माणाधीन मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
इसके अलावा स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खबर लिखे जाने तक 12 लोगों को मलबे से निकालकर बुराड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा करीब 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत व बचाव कार्य जारी है।
मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह 4 मंजिला इमारत थी और इसका निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 20-22 लोग फंसे हुए थे। 12 लोगों को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। एक बच्ची की हालत बहुत गंभीर है। बाकी लोगों को अस्पताल भेजा गया है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के मुताबिक बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में आस्कर पब्लिक स्कूल के पास शाम करीब सात बजे चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आकर कई श्रमिक दब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
दमकल व एनडीआरएफ की टीम ने 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया। उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिये बुराड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
वहीं दमकलकर्मियों के मुताबिक अभी मलबे में 10 लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है।
घटना के बाद से इलाके के बिजली कट कर दी गई है, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा होने से राहत बचाव कार्य में काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी वह डीडीए की है और जो लोग दबे हैं वह इमारत का निर्माण कार्य करते थे और उसी में रहते भी थे। जबकि जो लोग निकाले वह या तो गली में बैठे हुए थे या फिर यहां से गुजर रहे थे।
राहत-बचाव कार्य में संकरा रास्ता व अंधेरा होने से आ रही है दिक्कत
यहां पर संकरी गलिया हैं और गलियों में वाहन भी खड़े रहते हैं इसकी वजह से अग्निशमन और मलबा उठाने के लिए वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। साथ ही मलबे को बाहर निकालने में भी दिक्कत आ रही है।
Burari Building Collapsed दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक चार मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर दमकल की नौ गाड़ियां मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/Hn4qilc8dO
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) January 27, 2025
श्रमिकों की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने की मदद
अचानक मकान गिरने के आवाज से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। चारों ओर धुएं का गुबार उठ गया और धुंआ छंटने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर आए और उन्होंने मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया। इसके बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव अभियान शुरू किया।
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुराड़ी मामले में दुख जताते हुए कहा कि "ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।"
हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी: सीएम
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, "बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल सके। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।