Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक झटके में खत्म हो गया परिवार: एक खुशी मिली तो स्नान करने पहुंचा महाकुंभ; घर लौटी चारों की लाश

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:18 PM (IST)

    लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तम नगर के सुभाष पार्क निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ओम प्रकाश आर्य उनकी पत्नी पूर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हुए परिवार के सदस्य। जागरण फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। महाकुंभ में पावन स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों के मौत की खबर जब उत्तम नगर स्थित सुभाष पार्क पहुंची तो पड़ोसियों के घर मातम पसर गया।

    खासकर उस इमारत में जहां ओम प्रकाश आर्य अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। इमारत में रहने वाले ट्विकंल और उनकी पत्नी को रविवार देर रात जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्हें गहरा सदमा लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी ने कहा- अधूरा रह गया वो वादा

    ट्विंकल बताते हैं कि महाकुंभ यात्रा से ठीक पहले शुक्रवार रात को पूरा परिवार उनके घर आया था। यह तय हुआ कि लौटने पर दोनों परिवार साथ मिलकर रात का खाना खाएंगे।

    महाकुंभ से जुड़ी सारी बातों पर चर्चा होगी। लेकिन अब न तो महाकुंभ की चर्चा होगी और न ही कभी साथ खाने का मौका मिलेगा। ट्विंकल कहते हैं कि उन्हें अभी भी इस घटना को लेकर यकीन नहीं हो रहा है।

    पेशे से थे सीए, वकील बनने की थी खुशी

    इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया कि ओम प्रकाश पेशे से सीए थे। लेकिन इनकी वकालत की पढ़ाई पूरी हो गई। शुक्रवार को इन्हें डिग्री भी मिली। इस डिग्री से पूरा परिवार खुश था।

    तय हुआ कि इस खुशी को महाकुंभ में स्नान कर मनाया जाएगा। ओमप्रकाश, इनकी पत्नी पूर्णिमा, बेटी अहाना व बेटा विनायक सभी शनिवार सुबह कार से महाकुंभ के लिए रवाना हुए।

    वीडियो कॉल पर पल-पल की जानकारी व खुशी हो रही थी साझा

    पूर्णिमा महाकुंभ में स्नान से काफी खुश थी। ट्विंकल की पत्नी को दिन भर वीडियो कॉल कर महाकुंभ से जुड़ी तमाम बातें बताती रहीं।

    नौका से त्रिवेणी की यात्रा, पूजा अर्चना सभी कुछ वे साझा करती रहीं। मंदिरों में वे जहां भी गईं, सभी को वीडियो कॉल कर दर्शन कराती रहीं।

    अब भी यकीन नहीं हो रहा कि...

    ट्विंकल की पत्नी ने कहा कि यह यकीन नहीं हो रहा है कि इस इमारत के एक फ्लैट में रहने वाला पूरा परिवार अब नहीं रहा। एक हंसते खेलते परिवार को सड़क दुर्घटना ने लील लिया।