Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: प्रिंस तेवतिया गैंग के चार शूटर दबोचे, जेल में हुए हमले का बदला लेना चाहता था राकेश

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 04:02 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने प्रिंस तेवतिया गैंग के चार खूंखार शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये अपने दुश्मन गैंग के बदमाशों की हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों में राकेश उर्फ राका हनी रावत उर्फ बड़ी रिशू प्रसाद उर्फ मोनू और दिलशाद उर्फ गोलू शामिल हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने प्रिंस तेवतिया गिरोह के चार शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने प्रिंस तेवतिया गिरोह के चार शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये अपने प्रतिद्वंदी गिरोह के बदमाशों की हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपितों को दबोच लिया। इनसे अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि बदमाशों की पहचान दक्षिणपुरी निवासी राकेश उर्फ राका, संगम विहार निवासी हनी रावत उर्फ बड़ी, जहांगीरपुरी निवासी रिशू प्रसाद उर्फ मोनू और दिलशाद उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों पर अंबेडकर नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बदमाशों से तीन पिस्तौल, मैगजीन के साथ छह कारतूस, देशी पिस्तौल, दो कारतूस और कार बरामद की गई।

    पिस्तौल व कारतूस बरामद

    पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले की टीमें लगातार वांछित व घोषित अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। जिले का स्पेशल स्टाफ सूचना मिली थ्ज्ञी कि प्रिंस तेवतिया गिरोह के बदमाश बीआरटी रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। पुलिस ने डीडीए फ्लैट्स मदनगीर के पास बीआरटी रोड पर नाकेबंदी कर दी। तभी एक कार में संदिग्ध लोग नजर आए। पुलिस ने कार रोककर उसमें बैठे चार लोगों को पकड़ लिया। जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए। आरोपितों में राकेश, हनी रावत, रिशु प्रसाद और दिलशाद उर्फ गोलू शामिल थे।

    कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया राकेश उर्फ राका

    पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राकेश उर्फ राका अंबेडकर नगर थाने से घोषित अपराधी है। वह और हनी रावत प्रिंस तेवतिया गिरोह के शूटर हैं। राकेश उर्फ राका ने 2019 से न्यायिक हिरासत में था और उसे अदालत ने हत्या प्रयास के मामले में दोषी करार दिया था। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद वह अपने साथियों हनी रावत, रिशु और दिलशाद से जुड़ गया।

    जेल में हुए हमले का बदला लेना चाहता था राकेश

    राकेश ने बताया कि वह प्रतिद्वंदी गिरोह के बदमाशों की तलाश में घूम रहा था। उन्होंने राकेश पर जेल में हमला किया था। इसी का बदला लेने के लिए वह उनकी तलाश कर रहा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपित राकेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या और हत्या के प्रयास 12, हनी रावत पर नौ और रिशू प्रसाद उर्फ मोनू के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- भाई-बहन में प्यार और फिर शादी: मोहब्बत पर भरोसा दिलाने को सिर तक मुंडवाया, पर नसीब में... दिल दहला देगी ये कहानी