Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली में मौसम का डबल अटैक! घने कोहरे के कारण फ्लाइट-ट्रेन लेट, आज बारिश का भी अनुमान

    Delhi NCR weather दिल्ली में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। आईजीआई एयरपोर्ट पर 150 से अधिक उड़ानें विलंबित रहीं और 33 से अधिक ट्रेनें दिल्ली से देरी से चलीं। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    Weather Update: घने कोहरे और प्रदूषण से दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ी। फोटो PTI

     राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के दौरान शुक्रवार को राजधानी चार घंटे तक कोहरे के आगोश में लिपटी रही। घने कोहरे के कारण सड़कों पर भी वाहन रेंगते नजर आए। सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े आठ बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर शून्य दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफदरजंग पर दृश्यता का न्यूनतम स्तर 50 मीटर तक रहा। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात भी व्यापक स्तर पर प्रभावित हुआ। आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर 150 के करीब उड़ानें विलंबित रहीं।

    फोटो-एएनआई

     100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से  पहुंची दिल्ली

    33 से अधिक ट्रेनें दिल्ली से देरी से चलीं जबकि 100 से अधिक ट्रेनें विलंब से दिल्ली पहुंचीं। शुक्रवार को दिन में गुनगुनी धूप खिली, लेकिन ठिठुरन भरी ठंड भी बनी रही।

    अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

    शाम और रात के समय भी यही रहेगी हालात

    मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में इजाफा होगा। शनिवार सुबह ज्यादातर स्माग एवं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है। कहीं कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है। शाम और रात के समय भी यही स्थिति रहेगी।

    मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। 17 क्षेत्रों का एक्यूआई ‘गंभीर’: दिल्ली की हवा में घुला प्रदूषण का जहर और बढ़ गया है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 397 रिकॉर्ड (Delhi AQI) किया गया। इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है।

    शुक्रवार की सुबह दिल्ली का औसत AQI 414 दर्ज

    एक दिन पहले बृहस्पतिवार को 357 रहा था। चिंता की बात यह कि शाम चार बजे दिल्ली के 17 इलाकों का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के लगभग दिल्ली का औसत एक्यूआई 414 तक पहुंच गया था।

    फोटो-पीटीआई

    आज कहां कितना AQI

    स्थान एक्यूआई
    DITE ओखला 244
    आनंद विहार 471
    मुंडका 315
    ITI शाहदरा 194
    नरेला 219
    आरकेपुरम 195
    पहाड़गंज 175
    सोनिया विहार 172

    हालांकि, बाद में हवा की गति थोड़ी तेज हुई और दिन के समय धूप निकली तो इसमें हल्का सुधार हुआ। ‘गंभीर’ श्रेणी के एक्यूआई वाले इलाकों में मुंडका, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, रोहिणी और वजीरपुर जैसे घने बसे हुए रिहायशी इलाके शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: चार घंटे तक कोहरे के आगोश में रही दिल्ली, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार; यलो अलर्ट जारी