Fog in Delhi-NCR: यात्रियों पर कोहरे की मार! 150 से ज्यादा फ्लाइट लेट, ट्रेनों की रफ्तार भी थमी; देखें लिस्ट
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण आज ट्रेनों और उड़ानों पर भारी असर पड़ा है। जहां दिल्ली को आने वाली 26 ट्रेनें देरी चल रही हैं तो वहीं 150 से ज्यादा उड़ानों में भी देरी हुई है। वहीं कोहरे का कारण हाईवे पर वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। इस दौरान ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को घना कोहरा छाने से ट्रेनों और उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। दिल्ली को आने वाली 26 ट्रेनें और 150 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है।
भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
घने कोहरे कारण विजिबिलिटी जीरो रही
उधर, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो रही और दिल्ली हवाई अड्डे पर 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। इंडिगो ने सुबह 5.04 बजे एक्स पर एक पोस्ट में यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहने को कहा।
(लेट चल रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट। जागरण फोटो)
हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल ने सुबह 5.52 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है। हालांकि, सीएटी III अनुपालन वाली उड़ानें दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।" कैट III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देता है।
यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
Update issued at 08:28 hours.
Kind attention to all flyers!#DelhiAirport #FogUpdate pic.twitter.com/0neh0quF1H
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 10, 2025
असुविधा के लिए जताया खेद
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने यात्रियों से अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने को कहा और यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद भी जताया।
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: करीब चार घंटे तक कोहरे के आगोश में रही दिल्ली, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार; यलो अलर्ट जारी
कोहरे के कारण कारण दृश्यता बहुत कम हो रही
इंडिगो ने कहा, "हम हवाईअड्डे की यात्रा के लिए अतिरिक्त समय की योजना बनाने की दृढ़ता से अनुशंसा करते हैं क्योंकि दिल्ली में कोहरे की स्थिति के कारण दृश्यता कम हो रही है और यातायात धीमा हो रहा है।"
IGIA प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की संभालता है आवाजाही
राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।
हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल के अनुसार, 150 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। डीआईएएल ने यात्रियों से उड़ान से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने को कहा और यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद भी जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।