Delhi weather: दिल्ली-NCR में कोहरे और ठंड का कहर, उड़ानें प्रभावित; अब इस दिन फिर बारिश का अनुमान
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा देखने को मिला। सुबह छह बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर शून्य रह गया जिससे उड़ानें प्रभावित हुईं। सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर दिखा। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। एक्यूआई 200 से ऊपर बना हुआ है जिससे दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Rain in Delhi NCR: कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को मध्यम से घना कोहरा भी देखने को मिला। आलम यह रहा कि सुबह छह बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर शून्य रह गया। इससे उड़ाने भी प्रभावित रहीं। सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर नजर आया।
बर्फीली हवाओं के बीच आज का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दिन में आसमान कभी साफ और कभी आंशिक रूप से बादलों वाला रह सकता है।
एक्यूआई 200 से ऊपर
जहां तक एक्यूआई (Delhi AQI) का सवाल है तो फिलहाल दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में चल रही है। एक्यूआई 200 से ऊपर बना हुआ है। हालांकि तकनीकी कारणों के चलते सीपीसीबी (CPCB) से इसका आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है।
उत्तर भारत में मौसम के अपडेट पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर स्थित है।
4 और 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की उम्मीद
अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी। 4 और 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की भी उम्मीद है। 6 जनवरी को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
दिल्ली में फिर से ग्रेप-तीन की पाबंदियांं लागू
एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है।
धूल उड़ाने वाले निर्माण कार्य पर सीएक्यूएम ने लगाया प्रतिबंध
इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रेप तीन लागू (Grape three implemented in Delhi) कर नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। इसके तहत एनसीआर में विध्वंस और ऐसे सभी निर्माण कार्य पर सीएक्यूएम ने प्रतिबंध लगा दिया है जिनसे धूल उड़ने पर प्रदूषण फैलता है।
यानी अधिक प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण और विध्वंस कार्य बंद रहेंगे। अस्पताल, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को छूट रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।