Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब दिल्ली को फिर से बनाना है रोजगार हब', अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए बोले मंत्री कपिल मिश्रा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:56 PM (IST)

    दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में फ्लो जाब फेयर 2025 का आयोजन हुआ जहां मंत्री कपिल मिश्रा ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने का वादा किया। उन्होंने पिछली सरकारों की नीतियों को दोषी ठहराया और कहा कि सरकार युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार हब बनाएगी। फ्लो के प्रतिनिधियों ने इस फेयर को उद्योग और शिक्षा के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु बताया।

    Hero Image
    अब दिल्ली को फिर से बनाना है रोजगार हब: कपिल मिश्रा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में शनिवार को फ्लो जॉब फेयर 2025–दिल्ली एडिशन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल ने कहा पिछली सरकार की गलत नीतियों ने रोजगार का माहौल बिगाड़ दिया, जिसके कारण दिल्ली के युवाओं को नौकरी की तलाश में गुरुग्राम और नोएडा जाना पड़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली का युवा अपने ही शहर में बेहतर अवसर पाए और यहीं अपने सपनों को पूरा करे।

    उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार युवाओं को नई स्किल्स और ट्रेनिंग देकर उद्योग और स्टार्टअप्स का मजबूत वातावरण तैयार करेगी।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली एक समय रोजगार हब हुआ करती थी, लेकिन पिछले दशक में इंडस्ट्री कमजोर हुई है। अब केंद्र सरकार के साथ मिलकर और उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है। सरकार का विशेष ध्यान पाल्यूशन-फ्री इंडस्ट्रीज, सर्विस सेक्टर, एवीजीसी (एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कामिक्स), आधुनिक तकनीक आधारित इंडस्ट्रीज और पर्यटन क्षेत्र पर होगा।

    फ्लो प्रतिनिधि नीता बूचरा और पूनम शर्मा ने बताया कि संगठन लंबे समय से महिला सशक्तीकरण और कौशल विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। जाब फेयर जैसे आयोजनों के जरिए युवाओं को सीधे नियोक्ताओं से जोड़ने और उद्योग–शिक्षा जगत के बीच सेतु बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

    आयोजकों का कहना है कि इस फेयर से हजारों युवाओं को रोजगार और करियर के नए अवसर मिलेंगे, जिससे न सिर्फ युवाओं बल्कि संपूर्ण अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- DERC में बड़े बदलाव की तैयारी, हटाए जाएंगे उम्रदराज अधिकारी; BJP सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?