Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसयूटी में इस वर्ष पांच नए स्नातकोत्तर कोर्स की शुरुआत, 25 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तारीख

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 05:56 PM (IST)

    पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तारीख है। एमए इंग्लिश लिटरेचर लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन और एमए एप्लाइड फिजियाेलाजी कोर्स में 30-30 सीटें रखी गई है जबकि एमएससी मैथ्स एमएससी फिजिक्स एमएससी केमिस्ट्री कोर्स में 60-60 सीटें है।

    Hero Image
    प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा दाखिला। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली [मनीषा गर्ग]। नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) में इस सत्र से पांच नए दो वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्स की शुरुआत की जा रही है। इसमें एमएससी मैथ्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमए इंग्लिश लिटरेचर, लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन और एमए एप्लाइड फिजियाेलाजी कोर्स शामिल है। इन सभी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाठयक्रमों में पंजीकरण की आनलाइन प्रकिया  

    पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तारीख है। एमए इंग्लिश लिटरेचर, लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन और एमए एप्लाइड फिजियाेलाजी कोर्स में 30-30 सीटें रखी गई है, जबकि एमएससी मैथ्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री कोर्स में 60-60 सीटें है।

    इन मानक को पूरा करने पर मिलेगा दाखिला

    एमएससी पाठ्यक्रमों की बात करें तो उसमें वही विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं, जिन्होंने बीएससी में इन पाठ्यक्रम को पढ़ा है और उसमें 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

    इस प्रकार है सीटों का आरक्षण

    इन पाठ्यक्रमों में 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति, 27 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग व 10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। इसके अलावा 40 प्रतिशत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित है।

    अधिक जानकारी के लिए देख सकते हैं विश्वविद्यालय की वेबसाइट

    पंजीकरण के लिए इच्छुक विद्यार्थी को 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा। पाठ्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। जहां तक प्रवेश परीक्षा की बात है, 150 अंक का परीक्षा पत्र होगा, जिसमें 75 वैकल्पिक प्रश्न होंगे। खास बात यह है कि दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगी।

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

    Plastic Ban: बाजारों में एसयूपी के उचित विकल्प का अभाव, लोगों को थैला ले जाने की आदत नहीं