Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले गोली मारने की दी धमकी...फिर लूट ली पूरी दुकान, पुलिस ने पांच नाबालिग दबोचे; ऐसे खुला राज

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:20 PM (IST)

    दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में एक कपड़ा दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर उसकी दुकान से नकदी और कपड़े लूटने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस के हत्थे पांच नाबालिग लगे हैं। इन सभी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। तलाशी में इनके पास से 13 जैकेट और 3 जींस पैंट मिले हैं।

    Hero Image
    गोली मारने की धमकी देकर कपड़ा दुकानदार से लूटपाट करने वाले पांच नाबालिग पकड़े। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Delhi Crime News: भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र में एक कपड़ा दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर नकदी व कपड़े लूटने वाले एक गिरोह के पांच नाबालिग आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 13 जैकेट और 03 जींस पैंट बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पुलिस पता लगा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपितों ने पढ़ाई छोड़ दी है। 21 दिसंबर को सात लड़के मुकुंदपुर मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान इन सभी ने दुकानदार से लूटपाट की योजना बनाई थी। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपित नाबालिगों की उम्र 17 साल है।

    कपड़े की दुकान में डकैती की मिली सूचना

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 21 दिसंबर को भलस्वा डेरी के मुकुंदपुर गली नंबर एक स्थित कपड़े की दुकान में डकैती की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) को पीड़ित दुकानदार दीपक ने बताया कि करी दर्जन भर लड़के दुकान पर आए।

    गोली मारने की धमकी देने के साथ ही गल्ले से जबरन 20 हजार रुपये और कपड़े लूटकर फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि रात 8:45 बजे पहले तीन चार लड़के उनकी दुकान पर आए और जैकेट दिखाने को कहा। जब उन्होंने जैकेट दिखाना शुरू किया तो उसे देखने के बाद सभी चले गए।

    इसके बाद वही तीन लड़के दोबारा आए और कपड़े पैक करने को कहा। उन्होंने दो पाली बैग में चार नाइकी अपर पैक कर दिए। इसी बीच वहां एक लड़का और आया जिसने अपने शाल से हथियार निकालकर दुकानदार को दिखाया और जैकेट को पाली बैग में पैक करने को कहा। डरे सहमे दुकानदार ने 15 जैकेट पैक कर दिए। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने की टीम गठित की गई।

    लूट की जैकेट पहनकर घूम रहे थे आरोपित, पकड़े गए

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपितों की शिनाख्त व उसके भागने की दिशा में घटनास्थल के आस पास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। मास्क पहने होने के कारण संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी।

    पुलिस ने स्थानीय स्तर पर बदमाशों की जानकारी हासिल करने में जुट गई। इसी बीच पुलिस टीम ने दो लड़कों को नाइकी का जैकेट पहने हुए देखा। पुलिस ने इनका सावधानी से इनका पीछा किया।

    पुलिस इनका पीछा करते हुए गली नंबर 15 पिंकी चौधरी कालोनी बुराड़ी पहुंची। एक किराये के मकान पर छापा मारकर इन्हें दबोच लिया। वहीं, इनसे पूछताछ कर पुलिस इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi में फिर मर्डर, चाकू से गोद डाला युवक का शरीर; खौफनाक वारदात से दहला पूरा इलाका