Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में फिर मर्डर, चाकू से गोद डाला युवक का शरीर; खौफनाक वारदात से दहला पूरा इलाका

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 04:47 PM (IST)

    दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में खौफनाक वारदात सामने आई है। एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

    Hero Image
    दिल्ली में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में झगड़े के दौरान बृहस्पतिवार सुबह एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

    मृतक का कुछ लड़कों से हो गया था झगड़ा

    मृतक आजादपुर मंडी में काम करता था, जिसकी शिनाख्त जी ब्लाक, जहांगीरपुरी निवासी उमेश के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि किसी बात पर मृतक का कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहांगीरपुरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द आरोपितों को पकड़ लेगी।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:45 बजे जानकारी मिली की जहांगीरपुरी स्थित 17 सौ वाली गली में एक युवक को किसी ने चाकू मार दी है।

    खून से लथपथ नीचे पड़ा था युवक 

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक खून से लथपथ नीचे पड़ा है, जिसके शरीर पर चाकू के कई घाव हैं। घायल को आनन-फानन में पुलिस ने तुरंत पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

    जानकारी के मुताबिक, उमेश अपनी मां, बड़ा भाई और बहन के साथ रहता था। उसके पिता का देहांत हो चुका है। मां नौकरी करती है। उमेश आजादपुर मंडी में मासाखोरी का काम करता था। पीड़ित परिवार ने बताया कि रात में घर से खाना खाने के बाद वह मंडी जाने के लिए निकल गया। इसी दौरान किसी जानकार ने उसे फोन कर पार्टी करने के लिए बुलाया।

    जांच में सामने आई पार्टी की बात

    छानबीन करने के दौरान पुलिस को पता चला कि उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की, इस दौरान किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया। विवाद में उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि इलाके में रहने वाले एक युवक से उसका पहले विवाद हुआ था। लेकिन उसका समझौता हो गया था।

    यह भी पढ़ें- DU Admission: डीयू के छात्र अब इस विषय से भी कर पाएंगे PhD, कल की बैठक में होगा फैसला

    परिवार वालों ने कुछ युवकों को नामजद किया है। पुलिस मृतक के फोन के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है किसने उसे फोन कर बुलाया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- पहले गोली मारने की दी धमकी...फिर लूट ली पूरी दुकान, पुलिस ने पांच नाबालिग दबोचे; ऐसे खुला राज