अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार, बांग्लादेश से हरियाणा फिर आए थे दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली में ऑपरेशंस सेल ने अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं और एक किशोर शामिल हैं। उनके पास बांग्लादेशी पहचान पत्र थे। पुलिस ने उन्हें एफआरआरओ के माध्यम से निर्वासन केंद्र भेज दिया है। पूछताछ में उन्होंने 2017 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : दक्षिण पश्चिमी जिले की ऑपरेशंस सेल ने बुधवार को अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और एक किशोर भी शामिल है।
इनके पास से इनके बांग्लादेशी नागरिकता संबंधी पहचान पत्र मिले हैं। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर इनको विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से उन्हें वापस भेजने के लिए निर्वासन केंद्र में भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 13 जुलाई को टीम को पालम गांव क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशियों के होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पहुंच कर पांच लोगों को पकड़ा।
उनके पास यहां का कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था। पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश किया था।
इनकी पहचान बांग्लादेश के ढाका निवासी आकाश व कुड़िग्राम जिला निवासी चामिली खातून, मोहम्मद नाहिम, हालिमा बेगम और 13 वर्षीय मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। इन्होंने बताया कि यहां पहुंच कर वे लोग हरियाणा के रेवाड़ी स्थित कोसली में ईंट भट्टों पर काम करते थे।
काम से निकाले जाने के बाद वे लोग ट्रेन से दिल्ली आ गए थे और यहां काम की तलाश कर रहे थे। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से बांग्लादेशी नागरिकता संबंधी दस्तावेज की फोटोकाॅपी मिली।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कार सवार बदमाशों ने की गोलीबारी, तीसरी आंख में कैद हुई घटना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।