Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी हत्याकांड को दिल्ली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सुलझाया, अधूरे नंबर प्लेट से आरोपियों को खोज निकाला

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:08 PM (IST)

    दिल्ली के रोहिणी इलाके में 25 अगस्त को एक किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बर्थडे पार्टी के बाद किशोर पर चाकू से हमला इसलिए किया क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोटरसाइकिल के अधूरे नंबर के आधार पर आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    बाइक के अधूरे नंबर के आधार पर किशोर के हत्या आरोपित तक पहुंची पुलिस

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। गत 25 अगस्त तड़के रोहिणी के सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड के पास किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपित को बिहार के दरभंगा व सुपौल जिले से काबू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि आरोपित ने बर्थडे पार्टी मनाने के बाद किशोर पर इसलिए चाकू से हमला कर दिया कि उसने प्रतिबंधित सामग्री देने से मना कर दिया था। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस के पास सुराग के नाम पर केवल वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का अधूरा नंबर था।

    पुलिस मौके पर पहुंची और...

    पुलिस ने अधूरे नंबर के आधार पर मिलती-जुलती नंबर सीरिज के 111 मोटरसाइकिलों के जांच की, तब कहीं जाकर पुलिस आरोपित तक पहुंच सकी। पुलिस वारदात स्थल के 15 किलोमीटर के दायरे में ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल का आधा नंबर जुटा पाई थी।

    रोहिणी जिला पुलिस किशोर की हत्या के 11 दिन बाद आरोपित तक पहुंच पाई। जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 25 अगस्त को सुबह लगभग 4:41 बजे उत्तरी रोहिणी पुलिस थाने को पीसीआर काल मिली कि रोहिणी के सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड पर एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और काव्यान (15) के रूप में हुई।

    बाद में उसकी मौत हो गई

    उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगभग 15 किलोमीटर की दूरी में लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की।

    इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल की गतिविधि रिठाला मेट्रो स्टेशन तक देखी गई, इसके आगे कोई सीसीटीवी कवरेज उपलब्ध नहीं था। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में काले रंग की हीराे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल देखी गई, लेकिन उसका पूरा नंबर नहीं मिल पाया।

    शाहबाद डेरी के नाम पर पंजीकृत

    मिलती-जुलती सीरिज के मोटरसाइकिलों का डेटा प्राप्त किया गया और कुल 111 मोटरसाइकिलों के नंबर की पड़ताल की। इसके बाद रोहिणी और बाहरी इलाकों में मोटरसाइकिलों के सत्यापन के लिए नौ टीमों को तैनात किया गया था। वारदात के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल की पहचान की गई। यह आयुष निवासी शाहबाद डेरी के नाम पर पंजीकृत पाई गई। वह भी फरार पाया गया।

    बाद में उसे नारायणा बस डिपो से गिरफ्तार कर लिया गया और उसने स्वीकार किया कि उसकी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल आरोपियों ने अपराध में किया था। आयुष की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपित के नाम सामने आए लेकिन सभी बिहार भाग गए थे। पुलिस ने सुपौल व दरभंगा चार आरोपित को पकड़ा, जिनमें दो नाबालिग हैं।

    साथियों की मदद से कपड़े बदले

    उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 24/25 अगस्त की रात को रोहिणी के होटल में बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें कई दोस्त शामिल हुए थे। सुबह 3:30-4:00 बजे आरोपित सुधांशु उर्फ मोनू, प्रशांत और दो नाबालिग आयुष की मोटरसाइकिल पर एम2के से कोल्ड ड्रिंक/स्नैक्स खरीदने के लिए निकले।

    सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड के पास काव्यान (15) से मुलाकात हुई और काव्यान से कुछ प्रतिबंधित चीज़ों के बारे में पूछा और इनकार करने पर, उस पर हमला कर दिया। इसके वे होटल भाग गए, बाद में साथियों की मदद से कपड़े बदले और उनमें से तीन बिहार भाग गए। उन्होंने बताया कि सुधांशु उर्फ मोनू व प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- लाल किले से एक करोड़ का सोने का कलश चोरी, CCTV में संदिग्ध 'कैद'

    comedy show banner
    comedy show banner