लाल किले के सामने हो रहे धार्मिक समारोह से एक करोड़ का सोने का कलश चोरी, CCTV में संदिग्ध 'कैद'
दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन समुदाय के धार्मिक समारोह से एक करोड़ रुपये का सोने का कलश चोरी हो गया। लगभग 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे माणिक और पन्ने से जड़े इस कलश को कारोबारी सुधीर जैन धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लाते थे। 3 सितंबर को भीड़ में यह मंच से गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला परिसर के सामने आयोजित धार्मिक समारोह से एक करोड़ का सोने का कलश चोरी, CCTV में संदिग्ध 'कैद' में चल रहे जैन समुदाय के धार्मिक समारोह से एक करोड़ रुपये कीमत का सोने का कलश चोरी हो गया। यह कलश करीब 760 ग्राम सोने से बना था और उस पर लगभग 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़े हुए थे।
समारोह 9 सितंबर तक चलेगा
कारोबारी सुधीर जैन प्रतिदिन इस कलश को धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लाते थे, लेकिन 3 सितंबर को सुबह स्वागत की भीड़भाड़ के दौरान यह मंच से गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। समारोह 9 सितंबर तक चलेगा।
पीसीआर कॉल से पता चला
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 सितंबर को पीएस कोतवाली में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। उक्त कॉल में रेड फोर्ट के करीब स्थित 15 अगस्त पार्क में चल रहे जैन समाज के पूजा उत्सव से पूजा में प्रयुक्त सोने के सामानों की चोरी की शिकायत दर्ज की गई। जांच करने पर पता चला कि चल रहे पूजा उत्सव के मंच से एक किलोग्राम वजनी सोने का पूजा कलश चोरी हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
पहले भी कर चुका है मंदिरों में चोरी
सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने की शिनाख्त करने के साथ ही ऐसा भी दावा किया है कि संभवत: यह शख्स पहले भी मन्दिरों में चोरी कर चुका है। हालांकि, अभी इस आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसा नहीं है दिल्ली के पॉश इलाकों में चोरी की यह कोई नई या पहली घटना है। हाल ही में एक सांसद के गले से सोने की चेन छीने जाने का प्रकरण तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।