Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Delhi Building: आग लगने से बिल्डिंग में फंसे 14 लोग, दिल्ली पुलिस ने जान की बाजी लगाकर सभी को बचाया

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 05:20 PM (IST)

    Delhi के संगम विहार इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस कारण पहली और दूसरी मंजिल फंसे हुए लोगों में डर का माहौल बन गया। इसके बाद पहली और दूसरी मंजिल पर फंसे 14 लोगों की जान बचाई गई।

    Hero Image
    पहली मंजिर पर पहुंचने का प्रवेश हुआ बंद

    नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई। इस कारण पहली और दूसरी मंजिल फंसे हुए लोगों में डर का माहौल बन गया। इसके बाद पहली और दूसरी मंजिल पर फंसे 14 लोगों की जान बचाई गई। पुलिस के अनुसार, परिवार के 14 सदस्यों (चार महिलाओं, पांच पुरुषों और पांच बच्चों) को इमारत से सुरक्षित निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली मंजिर पर पहुंचने का प्रवेश हुआ बंद

    आग लगने की वजह से इमारत में धुआं भर गया और पहली और दूसरी मंजिलों पर लोग फंस गए। पुलिस ने कहा कि आग पूरे ग्राउंड  पर तीन दुकानों में फैल गई और इसके कारण पहली मंजिल पर प्रवेश बंद हो गया था।

    पुलिस को सूचना मिलने पर बिना समय गंवाए आसपास के सभी फ्लैट खाली कराए गए और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर मंजीत सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल सवंत राम पहली मंजिल पर चढ़ गए और कांस्टेबल सीता राम, कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल विष्णु ने भूतल पर कार्यभार संभाला।

    पुलिस ने कहा कि दमकल विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम किया। जिसके वजह से कोई हताहत नहीं हई। 

    यह भी पढ़ें- कोठीबाग एसडीपीओ कार्यालय में लगी आग, पुलिस रिकार्ड को मुश्किल से बचाया गया