दिल्ली: कनॉट प्लेस स्थित कैलाश बिल्डिंग में लगी आग, पाया गया काबू
आग की जानकारी लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल बिल्डिंग के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित कैलाश बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल में लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। आग से किसा के हताहत होने की खबर नहीं है। कैलाश बिल्डिंग कनॉट प्लेस के कस्तूरबा गांधी मार्ग में स्थित है।
एसी में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
दिल्ली फायर सर्विसेज की तरफ से कहा गया है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसपर 20 मिनट के भीतर नियंत्रण पा लिया गया। आग से कोई घायल नहीं हुआ है। बिल्डिंग में 4 बजकर 50 मिनट पर आग लगी थी, तभी बिल्डिंग से धुंआ उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।

कैलाश बिल्डिंग में कई दफ्तर
आग की जानकारी लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल बिल्डिंग के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण अग्निकांड, 17 की मौत, पीएम ने जताया शोक
यह भी पढ़ें: बवाना आगः 'बारूद' के ढेर पर बैठी है आधी दिल्ली, सामने आई चौंकाने वाली वजह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।