Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने को पास की इमारतों की छतों पर कूदे लोग

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 03:24 PM (IST)

    राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार को एक मशहूर रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई जिससे स्थानीय लोगों और अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में लगी आग तेजी से फैल गई जिसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पास की इमारतों की छतों पर कूदकर जान बचाई। तेजी से बढ़ती आग को काबू के लिए कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

    Hero Image
    जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद उठती लपटें। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग रेस्टोरेंट की छत पर चढ़ गए। आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्टोरेंट के पास अफरातफरी का माहौल

    जानकारी के मुताबिक, राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में आग लगी है। यह रेस्टोरेंट इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है। इसमें करीब दोपहर दो बजकर 14 मिनट पर आग लगी थी।

    भीषण आग देख कई लोगों ने पास की इमारतों की छतों पर कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने से रेस्टोरेंट के आसपास अफरातफरी का माहौल है।

    आसपास की कई दुकानों को पहुंचा नुकसान

    आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जान बचाने के लिए कूदने लगे। कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के पास की इमारत पर कूदकर जान बचाई। इस दौरान का वीडियो सामने आ रहा है। इसमें लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं। आग की वजह से आसपास के दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

    आग पर काबू पाने में जुटे 60 दमकल कर्मी

    दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को राजौरी गार्डन के एक रेस्टोरेंट में आग लगने की जानकारी मिली थी। 60 दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi: शाहदरा में गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर; कुछ पालतू बकरियां झुलसीं

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, कल रविवार को नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत भोरगढ़ में आग लगने की घटना सामने आई थी। इसमें गैस सिलिंडर में रिसाव से आग तेजी से फैल गई और इसमें तीन बच्चे समेत छह लोग झुलस गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में प्राथमिक जानकारी गैस सिलिंडर फटने की सामने आई थी, लेकिन बाद में पता चला कि सिलिंडर में रिसाव से आग लगी।