Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: शाहदरा में गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर; कुछ पालतू बकरियां झुलसीं

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:50 AM (IST)

    शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग में कई बकरियों की मारे जाने की खबर है।

    Hero Image
    शाहदरा में गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर

     एएनआई, नई दिल्ली। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने एएनआई को बताया कि हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना रात 2.25 बजे मिली। अभी 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हम जांच के बाद इसकी पुष्टि कर सकते हैं। आग बुझने के बाद लोगों ने कुछ छोटे गोदाम बनाए हैं और बताया गया है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गईं।

    शाहदरा संपत की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों के एक निवासी ने कहा कि रात 2 बजे आग लगी जिसमें सब जल गया। कोई चोट नहीं आई है लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गईं। वहां टायर और रबर का एक गोदाम था। वहाँ झुग्गी बस्ती के लगभग 400 घर भी थे।

    एक अन्य निवासी गौरव ने एएनआई को बताया कि हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा सके। वहां बहुत सारी झुग्गियां थीं।

    एक स्थानीय महिला ने कहा, "मैं यहां झुग्गियों में रहती थी। हमारे पास जो कुछ भी था सब जल गया।" एक अन्य स्थानीय महिला ने कहा, "ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने बच्चों को गर्म रखने के लिए आग जलाई थी, जिसके कारण आग लग गई।" मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।