Delhi News: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए फर्जीवाड़ा, नकली दस्तावेज जमा करने वालों पर FIR
Delhi Voter List मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए लोग फर्जी पहचान और आवास प्रमाण पत्र जमा कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने ऐसे मामलों को गंभीरता से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए लोग पहचान व आवास से जुड़े फर्जी प्रमाण पत्र जमा करवा रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया है। विभाग की छानबीन में प्राथमिक तौर पर पाया गया है कि फर्जी कागजात जानबूझकर जमा करवाए गए हैं।
ऐसे लोगों के खिलाफ अब निर्वाचन विभाग संबंधित थााना में एफआईआर दर्ज करवाने में जुट गया है। बिंदापुर, द्वारका नार्थ व एनआईए थाना में इस तरह के मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।
दो थानों में मिली शिकायतें
दक्षिण पश्चिम जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों द्वारका नॉर्थ व बिंदापुर में इस बारे में शिकायत की गई है। दोनों ही मामलों में कापसहेड़ा की एसडीएम ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
बिंदापुर थाना पुलिस को जिन दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है उनमें इंदरजीत व बुलबुल शामिल है। वहीं, द्वारका नार्थ थाना पुलिस को जिन चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है, उनमें संपत, शांति, प्रमिला व राजधर सिंह शामिल हैं।
बुलबुल व इंदरजीत ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। आवेदन में जो दस्तावेज अपलोड किए गए थे, उसमें आधार फर्जी पाया गया। इसी तरह का मामला द्वारका सेक्टर 17 में भी पाया गया।
नरेला में भी सामने आया मामला
नरेला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता पंजीकरण अधिकारी ने एनआईए (नरेला इंडस्ट्रियल एरिया) थाना पुलिस को शिवा राठी, राजकुमार राठी, पंकज जैन, रोहित सिंघल, अमित धारीवाल, शुभम बैसला, सुमित कुमार, पर मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए फर्जी बिजली बिल जमा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।