किसानों को धमकाने वाली रागिनी तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, धमकी का वीडियो हो रहा वायरल
दिल्ली के बार्डर पर बैठे किसानों को खुलेआम धमकी देने वाली रागिनी तिवारी उर्फ जानकी बहन के खिलाफ जाफराबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। खुद को हिंदूवादी नेता कहने वाली रागिनी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 का मामला दर्ज हुआ है।

नई दिल्ली, शुजाउद्दीन। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिल्ली के बार्डर पर बैठे किसानों को खुलेआम धमकी देने वाली रागिनी तिवारी उर्फ जानकी बहन के खिलाफ जाफराबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। खुद को हिंदूवादी नेता कहने वाली रागिनी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देना) का मामला दर्ज हुआ है। आरोपित ने वीडियो में धमकी दी थी यदि किसानों ने 17 दिसंबर तक दिल्ली की सड़कों को खाली नहीं किया तो वह जाफराबाद जैसा हाल करेगी जो दिल्ली दंगे में किया था।
वीडियो हो रहा वायरल
रागिनी ने कुछ दिनों पहले इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियाे पोस्ट किया था, जिसमें वह लोगों को हिंसा भड़काने के लिए एकजुट होने की अपील कर रही थी। वह वीडियो में कह रही थी कि अगर सरकार ने किसान आंदोलन से दिल्ली को मुक्त नहीं करवाया तो वह फिर से जाफराबाद रागिनी तिवारी बना देगी। जो भी होगा उसकी जिम्मेदारी केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस होगी।
वीडियो पर लिया संज्ञान
रागिनी की यह वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। उत्तरी पूर्वी जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यह वारयल वीडियो मिली थी। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कानूनी राय ली और उसके बाद केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस रागिनी को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी, लेकिन वह घर पर मिली नहीं। गत फरवरी में उत्तर पूर्वी जिले में हुए दंगे में रागिनी की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें में मौजपुर चौक पर भीड़ को हिंसा के लिए भड़का रही थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस दंगे के मामले में भी उससे पूछताछ कर सकती है। पुलिस दंगे में उसकी संलिप्तता की भी जांच करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।