Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की इन सड़कों पर अब डाला कूड़ा, तो दर्ज होगा केस; मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए आदेश

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 11:32 AM (IST)

    यमुनापार की सड़कों पर जगह-जगह मलबा डाला जाता है। यह समस्या वक्त के साथ पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर मलबे के ढेरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जगह-जगह मलबा डाले जाने से न केवल जाम लगता है बल्कि यह वायु प्रदूषण का भी कारण बन रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डालने वालों पर दर्ज करें केस : प्रवेश वर्मा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार की सड़कों पर जगह-जगह मलबा डाला जाता है। यह समस्या वक्त के साथ विकराल होती जा रही है। हालात यह है कि मलबे के कारण कई स्थानों पर जाम भी लगता है।

    निगम व पीडब्ल्यूडी और पुलिस मिलकर भी इस समस्या से लोगों को निजात नहीं दिलवा पा रहे हैं। सड़कों के किनारे लगने वाला मलबे का ढेर न केवल जाम का कारण बन रहा है। साथ ही खुले में पड़ा यह मलबा वायु प्रदूषण का कारण भी बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र का मंत्री ने किया दौरा

    शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उनके साथ पीडब्ल्यूडी, प्रशासन, पुलिस, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय विधायक ओपी शर्मा ने मंत्री को कड़कड़ी मोड़ से लेकर टेलको प्वाइंट तक मंत्री को निरीक्षण करवाया।

    मंत्री को दिखाया गया पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर किस तरह से मलबा पड़ा होता है और जो मलबा डालते हैं उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। विधायक ने कहा स्वामी दयानंद मार्ग पर काफी संख्या में वाहनों का आगमन होता है।

    PWD की सड़कों पर मलबा डालने वालों पर हो केस-प्रवेश वर्मा

    कड़कड़ी मोड़ काफी व्यस्त है, मोड़ के कोने पर ही मलबे का लंबा ढेर लगा रहता है। यहां यातायात जाम होता ही है। यहां से निरीक्षण के बाद मंत्री बालको अपार्टमेंट गए। यहां के लोगों ने उन्हें गंदगी व मलबे की समस्या बताई। मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जो लोग मलबा डाल रहे हैं।

    उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाएं और मलबा डालने वाले वाहनों को भी जब्त करें। सरकार दिल्ली का सुंदरीकरण कर रही है और यह ढेर उस सुंदरीकरण को खराब कर रहे हैं। कुछ लोगों ने मंत्री से कहा कि निगम ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डालने का स्थान बनाया है। इसपर मंत्री ने कहा कि निगम का कोई अधिकार नहीं बनता वह पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डलवाए।

    यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana के लिए आज होगा केंद्र से समझौता, सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की बैठक