Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में दर्दनाक हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक में स्कूटी; युवक की मौत से मचा कोहराम

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:53 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में गोयला डेयरी के पास एक ट्रक में स्कूटी घुसने से महेंद्र नामक युवक की मौत हो गई। उसका दोस्त सौरव घायल हो गया जिसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। मृतक और घायल पोचनपुर में नान की रेहड़ी पर काम करते थे।

    Hero Image
    सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी स्कूटी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र स्थित गोयला डेयरी लालबत्ती के पास खड़े एक ट्रक में स्कूटी घुस गई। हादसे में स्कूटी चालक महेंद्र और इनका दोस्त सौरव घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सौरव को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ट्रक को जब्त कर पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

    27 जून की रात द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस को गोयला डेयरी लालबत्ती पर सड़क हादसे की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक क्षतिग्रस्त स्कूटी और ट्रक खड़ा मिला। पूछताछ में पता चला कि स्कूटी पीछे से ट्रक में घुस गई थी। हादसे में स्कूटी चालक और उसपर बैठा एक शख्स घायल हो गया है। जिसे पीसीआर कर्मी इंदिरा गांधी अस्पताल लेकर गए हैं।

    पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि स्कूटी चला रहे मधु विहार निवासी महेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उनके दोस्त सौरव को मामूली उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस को सौरव अस्पताल में नहीं मिले। बाद में सौरव ने अपने बयान में बताया कि वह महेंद्र के साथ पोचनपुर में नान की रेहड़ी पर काम करते हैं। रात में काम खत्म होने के बाद दोनों स्कूटी से घर जा रहे थे। स्कूटी महेंद्र चला रहे थे। वह लालबत्ती के पास खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और स्कूटी पीछे से ट्रक में घुस गई।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।