Delhi Accident: दिल्ली में नाबालिग कार चालक ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, अधेड़ की हो गई मौत
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे चालक जमालुद्दीन की मौत हो गई। दुर्घटना द् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका नार्थ थाना क्षेत्र में शुक्रवार तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। छानबीन में पता चला है कि कार नाबालिग चला रहा था। मामले की छानबीन जारी है।
हादसे में जान गंवाने श्याम विहार निवासी जमालुद्दीन के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे पुलिस को द्वारका मेट्रो स्टेशन गंदा नाला रोड पर सड़क हादसे की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक कार को पलटी हालत में देखा। साथ ही एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी।
ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया
पूछताछ में पता चला कि दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पीसीआर कर्मी पास के अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई। उसके बाद पुलिस तारक अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस को पता चला कि घायल ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।
वह बयान देने की हालत में नहीं था। पुलिस ने सूचना के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने से हादसा का मामला दर्ज कर लिया। छानबीन में पता चला कि कार को एक नाबालिग चला रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।