Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत लेन पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, हादसे में गई जान; युवक की नहीं हो सकी पहचान

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। गलत लेन में गाड़ी चलाने के कारण मोटरसाइकिल और कार की सीधी टक्कर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    कार से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में गलत लेन पर वाहन चलाना एक मोटसाइकिल चालक को भारी पड़ गया। कार से आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। अभी तक हादसे में मारे गए युवक की पहचान नहीं हो सकी है। सेक्टर-23 थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला 23 अगस्त की रात का है। पुलिस से मिली जानकारी के यशोभूमि के पास सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल मिली। इसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला। साथ ही एक दुर्घटनाग्रस्त कार भी मौके पर मिली जो आगे से दाईं ओर क्षतिग्रस्त मिली।

    वहीं, छानबीन के दौरान पुलिस को मौके पर जसप्रीत मिला, जिसने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता बलदेव सिंह के साथ अपनी कार से यूईआर 2 होता हुआ बहादुरगढ़ से वसंत विहार जा रहे थे, जिसे महेंद्र सिंह चला रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल अचानक गलत दिशा से आई और कार से जा भिड़ी।

    इसके बाद मेरे पिता बलदेव सिंह और चालक महेंद्र सिंह, घायल युवक को इंदिरा गांधी अस्पताल ले गए और मैं कार के साथ ही रहा। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।