राकेश टिकैत ने फिर दिया भड़काऊ बयान, कहा- हरियाणा के सीएम के लिए बनाए गए हेलीपैड को खोद देंगे किसान
Rakesh Tikait सिंघु बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर भड़काऊ बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के मुख्य ...और पढ़ें

नई दिल्ली/सोनीपत/गाजियाबाद। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर 24 घंटे का जाम भी लगाया। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर भड़काऊ बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए बनाए गए हेलीपैड को किसान खोद देंगे और उसकी ईटों से धरनास्थल पर घर बनाएंगे। बैठक में संयुक्त मोर्चा के किसान नेता डॉ. दर्शनपाल, योगेंद्र यादव व बलबीर सिंह दल्लेवाल के अलावा खाप प्रमुख हवा सिंह आंतिल के नेतृत्व में खाप के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
यहां पर बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर चल रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों की घटती संख्या से परेशान नेताओं ने बैठक की। मंगलवार को वैशाखी और बुधवार को बहुजन किसान एकता दिवस मनाने का ऐलान कर भीड़ जुटाने का दांव खेला।
यहां पर बता दें कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों की घटती संख्या से परेशान नेताओं ने बैठक की। मंगलवार को वैशाखी और बुधवार को बहुजन किसान एकता दिवस मनाने का एलान कर भीड़ जुटाने का दांव खेला।
Kisan Andolan: इस एक बड़ी वजह से भी आंदोलन से दूरी बना रहे यूपी, पंजाब और हरियाणा के किसान
संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि मंगलवार को यहां जलियांवाला बाग के शहीदों को याद किया जाएगा। वैशाखी का त्योहार मनाया जाएगा। 14 अप्रैल को संविधान बचाओ किसान बहुजन एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के किसानों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।