Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा आत्महत्या मामला: पुलिस की जांच मोबाइल और लैपटॉप पर आकर रुकी, लॉक खुलने से सामने आएगी सच्चाई

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    फरीदाबाद में जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी की छात्रा वंशिका की आत्महत्या मामले में पुलिस मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है लेकिन दोनों लॉक हैं। पुलिस ने उन्हें लैब में भेजा है। वंशिका का एक और लैपटॉप नहीं मिला है। पुलिस सौरभ नामक युवक से पूछताछ करेगी क्योंकि वंशिका के घरवालों ने उस पर शक जताया है। मृतका रेवाड़ी की रहने वाली थी।

    Hero Image
    वंशिका नाम की मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा ने किया सुसाइड।

    प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में वंशिका नाम की मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस की जांच मोबाइल और लैपटॉप पर आकर रुक गई है। इन दोनों पर लॉक लगाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल की काल डिटेल, मैसेज इस मामले में अहम तथ्य साबित होते। लैपटाप का रिकार्ड भी कुछ सच्चाई सामने ला सकता था। अब पुलिस ने दाेनों के लाक खुलवाने के लिए इन्हें लैब में भेज दिया है।

    पुलिस को अभी तक छात्रा का नया लैपटाप नहीं मिला है जो वह अपने घर से एक अगस्त को लेकर आई थी। शक है कि यह लैपटाप सौरभ के पास ही है क्योंकि इसी युवक पर वंशिका के साथ बातें करने का आरोप है। पुलिस उसे नोटिस भेजकर बुलाएगी।

    पूछताछ के बाद कुछ सच्चाई सामने आ सकती है। पुलिस सौरभ के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल व मैसेज की भी जांच करेगी। वैसे मृतका के स्वजन ने सीधे रूप से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। केवल इतना कहा है कि सौरभ नामक युवक से पूछताछ की जाए। 

    यदि आत्महत्या के मामले में उसकी कुछ भूमिका हो तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस भी सौरभ व मृतका के स्वजन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी ताकि किसी को कोई शक न रहे। मृतका छात्रा वंशिका रेवाड़ी के जाटूसाना थाना के अंतर्गत मोतला खुर्द गांव की रहने वाली थी। उसके कमरे में रहने वाली सहपाठी पिंकी भी उस दौरान कमरे में मौजूद नहीं थी। 

    उसने ही पुलिस को बताया था कि वंशिका किसी सौरभ नाम के युवक से अक्सर बात करती थी और आखिरी बार फोन पर बात करते समय उसी से किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। आशंका है कि इसके बाद ही छात्रा ने यह कदम उठाया होगा।

    सौरभ वंशिका के पड़ोसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने स्वजन के आरोप के तहत महिला वार्डन द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात की भी जांच कर ली है। लेकिन अभी इसमें कोई सच्चाई सामने नहीं आ सकी है। 

    स्वजन को महिला वार्डन ने हादसे के बाद कमरे में नहीं जाने दिया था, इसलिए स्वजन उससे नाराज हो गए थे। वंशिका के पिता अविनाश गुरुग्राम में स्थित मुंजाल यूनिवर्सिटी में मेडिकल असिस्टेंट हैं। वंशिका उनकी इकलौती संतान थी।

    शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे उनकी बेटी से बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी और कोई बहकी बात नहीं कर रही थी। उसे राखी पर घर आने के लिए कहा था लेकिन वंशिका ने कहा कि वह जन्माष्टमी पर आएगी। सेक्टर-आठ थाना प्रभारी दिलबाग सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।