दिल्ली में आर्थिक तंगी के चलते परिवार के चार सदस्यों ने पीया जहर, बेटा-बेटी और पिता की मौत; 2 लोग अस्पताल में
दिल्ली के बाहरी इलाके में एक परिवार के चार सदस्यों ने आर्थिक तंगी के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया। माता-पिता और उनके दो बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चों की मौत हो गई। हरदीप सिंह की भी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार ने आपसी सहमति से यह कदम उठाया।

हरदीप सिंह, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के संगम पार्क डीएसआइडीसी स्थित वाहन हार्न बनाने की फैक्ट्री में एक परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पी लिया। दंपती और उनके किशाेर बेटा-बेटी को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटाें के अंदर दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। परिवार के मुखिया हरदीप सिंह की भी मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी की हालत स्थिर है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। धंधा न चल पाने से आर्थिक तंगी के कारण सभी ने यह कदम उठाया। चारों कल रात नांगलोई स्थित अपने घर से निकले थे। रात उन्होंने गुरुद्वारे में बताया फिर सुबह फैक्ट्री में आकर सभी ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया।
पाउडर की जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया
पुलिस को मौके से हल्के आरेंज क्लर का कुछ पाउडर मिला है। उसे प्लास्टिक के गिलास में डालकर पानी या जूस में मिलाकर सेवन किया गया। पुलिस ने गिलास व पाउडर के नमूने लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भिजवा दिया है। पुलिस को शक है कि जहरीला पदार्थ सल्फास हो सकता है।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
डीसीपी उत्तर-पश्चिम जिला भीष्म सिंह का कहना है कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने सालभर पहले काठमांडू (नेपाल) में बिजनेस छोड़कर दिल्ली आकर हार्न बनाने का काम शुरू किया था। लेकिन इस धंधे में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह आठ बजे भारत नगर थाना पुलिस को पीसीआर काल मिली कि संगम पार्क डीएसआइडीसी के शेड नंबर 63 में चार लोगों के जहरीले पदार्थ के सेवन किया है।
तीन लोगों को हिंदू राव अस्पताल में कराया गया भर्ती
हरदीप सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के साथ सुबह शेड पर पहुंचे और वहां आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जाता है कि घटना के बारे में हरगुल कौर ने अपनी बुआ को फोन पर जानकारी दी थी। इसके बाद हरदीप सिंह, जगदीश सिंह और हरगुल कौर को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में हरप्रीत कौर को दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां दोपहर एक बजे हरगुल कौर की मौत हो गई। दो घंटे बाद जगदीश सिंह की भी मौत हो गई। पुलिस और फोरेसिंक टीम ने फैक्ट्री के उस कमरे मुआयना किया जहां चारों ने जहर का सेवन किया। जगदीश सिंह माडल टाउन के जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ता था और हरगुल कौर अशोक विहार में माता जयकौर स्कूल में पढ़ती थीं।
रातभर गुरुद्वारे व अन्य जगहों पर घूमता रहा परिवार
पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला की स्थिति कुछ ठीक है। उन्होंने ही पुलिस को बताया कि नांगलोई के चंदर विहार स्थित मकान से कल रात चारों लोग एक साथ कार से निकले थे। रातभर इधर-उधर घुमते रहे। गुरुद्वारे में रूके। रात 11 बजे उनकी सास ने फोन कर पूछा तो बताया कि वे रात को गुरुद्वारे में ठहरेंगे। सुबह होने पर फैक्ट्री आए और चारों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्होंने बताया कि चारों को जानकारी थी कि वे ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं। बेटा-बेटी समेत चारों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पीया।
हददीप सिंह डेढ़ साल पहले यहां आए थे। खुद ही काम करते थे, इनके पास कोई वर्कर नहीं था। कभी परेशान नजर नहीं आए और न ही किसी से कभी अपनी परेशानी साझा की। सबसे अच्छे से मिलते थे। वह रोज 10 बजे तक आ जाते थे और शाम पांच बजे चले जाते थे। सुबह नौ बजे जब पुलिस वहां आई तब उन्हें घटना के बारे में पता लगा। -डीसी अग्रवाल, पड़ोसी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।