Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM रेखा गुप्ता के आवास पर पथराव की सूचना से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर; सामने आई ये सच्चाई

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:54 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर पथराव की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि पास की झुग्गियों में लड़ाई हुई थी जिसकी गलत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आवास पर पथराव की सूचना निकली गलत।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली।  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निजी आवास पर पथराव की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि मुख्यमंत्री के निजी आवास से कुछ दूरी पर झुग्गियों में लड़ाई हुई थी। जिसको लेकर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी थी। लेकिन कंट्रोल रूम में सूचना सुनने में गलती की वजह से ऐसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि कॉल करने वाले ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर झुग्गी में लड़ाई होने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस को आधी-अधूरी जानकारी मिली थी।

    पुलिस ने झुग्गी में लड़ाई करने वाली चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कॉल करने ने रविवार शाम छह बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।