दिल्ली में फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़, नकली पासपोर्ट के साथ दबोचे गए चार नाइजीरियाई
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में चल रहे फर्जी वीजा व पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं जिनके नाम नवाचुकु बेंजामिन इमैनुएल इफियानीचुकु पॉल ओलिसामेका और प्रेशियस ओसासेरे हैं। पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल फोन और नकली वीजा-पासपोर्ट सहित कई चीजें बरामद की हैं। ये आरोपी कस्टम में सामान फंसने का झांसा देकर धोखाधड़ी भी करते थे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिणी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने बुराड़ी इलाके में चल रहे एक फर्जी वीजा व पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ कर चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में नवाचुकु बेंजामिन, इमैनुएल इफियानीचुकु, पॉल ओलिसामेका और प्रेशियस ओसासेरे शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर, सात मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पेन ड्राइव, छह नकली वीजा-पासपोर्ट और 17 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पिछले दिनों पुलिस ने कोकीन के साथ अफ्रीकी मूल के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया था। उनके पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगे थे। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस इस रैकेट तक पहुंची।
यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश कैफ गिरफ्तार, फिरौती समेत कई गंभीर मामलों में था शामिल
वहीं, जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार चारों आरोपी कस्टम में सामान फंसने का झांसा देकर धोखाधड़ी रैकेट भी चला रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।