Delhi Encounter: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश कैफ गिरफ्तार, फिरौती समेत कई गंभीर मामलों में था शामिल
दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश कैफ को गिरफ्तार किया। कैफ हत्या हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे गंभीर मामलों में शामिल था। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। कैफ सोशल मीडिया पर गोलियां चलाने के वीडियो पोस्ट करता था। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में बाहरी उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने सोमवार को कुख्यात बदमाश कैफ को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। कुख्यात बदमाश घायल भी हो गया है।
पुलिस के अनुसार, शातिर बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे संगीन मामलो में शामिल रहा है। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी।
बताया गया कि वह सोशल मीडिया पर लगातार गोलियां चलाने की वीडियो पोस्ट करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।