Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: फॉर्च्यूनर में घूम रहा था फर्जी आईबी अफसर, गृह मंत्रालय का स्टीकर और नकली ID देख पुलिस भी चौंकी

    Updated: Tue, 13 May 2025 11:02 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में गृह मंत्रालय का स्टीकर लगी फाॅर्च्युनर में घूम रहे एक फर्जी आईबी अधिकारी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से आईबी और रेलवे स्टेशन मास्टर के फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस ने कार जब्त कर केस दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    फर्जी आईबी अधिकारी और उसके साथियों को किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच कनॉट प्लेस थाना पुलिस की टीम ने फॉर्च्यूनर कार में घूम रहे एक फर्जी आइबी अधिकारी को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।

    कार पर गृह मंत्रालय का स्टीकर लगा था, आरोपित के पास से आईबी और रेलवे स्टेशन मास्टर का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों से पूछताछ कर रही है। कार को भी जब्त कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने साथ कार में बैठे लोगों को बताया अपना सुरक्षाकर्मीे 

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दस मई की देर रात कनाॅट प्लेस थाने में तैनात सिपाही बलराम और संदीप आउटर सर्किल पर रीगल पिकेट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान इस को जांच के लिए रोका। कार में पांच लोग बैठे थे। इनमें से दो लोग सुरक्षाकर्मियों की वर्दी में थे।

    गाड़ी में बैठे उत्कर्ष शुक्ला नामक व्यक्ति ने बताया कि वह आईबी अधिकारी है। अन्य चार लोगों के बारे में उसने बताया कि अंकित, राजकुमार उसके सुरक्षाकर्मी हैं। अखिलेश उसका दोस्त है। जबकि चालक की पहचान मोहम्मद आदिल के रूप में हुई।

    आईबी अधिकारी का फर्जी ID कार्ड देख पुलिसकर्मियों को हुआ शक

    उत्कर्ष ने पुलिसकर्मियों को अपना आईडी कार्ड दिखाया, जो गृह मंत्रालय का था और उस पर आईबी अधिकारी होने की जानकारी लिखी थी।

    आईडी कार्ड देखने के बाद पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ। इस पर पुलिसकर्मियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने फर्जी पहचान पत्र की जानकारी दी। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से रेलवे स्टेशन मास्टर का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ।

    इसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र, वाहन और मोबाइल फोन और लैपटाप समेत सभी इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जब्त कर लिए और उनसे पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: अगरबत्ती का थोक सप्लायर बन ठगने वाला गिरफ्तार, कोरोना काल में हुआ घाटा तो व्यापार छोड़ करने लगा ठगी