Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bomb Call: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने के फर्जी कॉल से मची अफरातफरी, घंटों तक पुलिस ने की जांच-पड़ताल

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 09:44 PM (IST)

    जामा मस्जिद में बुधवार दोपहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने काल कर कहा कि मस्जिद में बम रखा हुआ है। मस्जिद को खाली करा जांच-पड़ताल आरंभ की गई। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    जामा मस्जिद में बुधवार दोपहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जामा मस्जिद में बुधवार दोपहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने कॉल कर कहा कि मस्जिद में बम रखा हुआ है। कॉल के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस, डाग स्क्वायड, बम स्क्वायड, फायर व आपदा प्रबंधन सहित तमाम अन्य संबंधित एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई। मस्जिद को खाली करा जांच-पड़ताल आरंभ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो घंटे की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे झूठी कॉल (हाक्स कॉल) करार दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल जामा मस्जिद थाना पुलिस हाक्स कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी है।

    बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे कंट्रोल रूम को जामा मस्जिद में बम रखे होने की कॉल मिली। इस दौरान मस्जिद में नमाजियों और पर्यटकों की भारी भीड़ मौजूद थीं। ऐसे में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया और आसपास के इलाके को खाली करा बम स्क्वायड की टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। कई टीमों को जांच में लगाने का कारण यह था कि कॉलर ने यह कहा था कि कुछ ही घंटे में ब्लास्ट हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi: एयरफोर्स कर्मी की छूट रही थी ट्रेन, रेलवे को फोन करके दी बम की फर्जी सूचना; 1 घंटा जांच करती रही पुलिस

    यह भी पढ़ें- Mumbai News: रेस्त्रां में बम होने की झूठी सूचना देने वाला बेरोजगार आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज