Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को AIIMS का डॉक्टर बताकर शख्स कर रहा था बदसलूकी, अब सच आया सामने; सामने आई बड़ी वजह

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 04 May 2025 08:44 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति जो खुद को एम्स के रेडियोलॉजी विभाग का डॉक्टर नमित सिंह बता रहा था उसने कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। एम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नमित सिंह एम्स का डॉक्टर नहीं है और वह एम्स की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है। एम्स ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है।

    Hero Image
    एम्स का डाक्टर बता कर रहा था अभद्रता, अस्पताल ने बताया फर्जी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया पर खुद को एम्स के रेडियोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताने वाले डॉ. नमित सिंह नामक व्यक्ति द्वारा कई लोगों से बदसलूकी करने और महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एम्स के मीडिया प्रभाग ने बयान जारी कर उसे फर्जी डॉक्टर करार देते हुए कहा है कि डॉ. नमित सिंह एम्स का डॉक्टर नहीं है। वह खुद को एम्स के रेडियोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताकर एम्स की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है। एम्स प्रशासन ने अब उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है।

    यह मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ लोगों ने उसकी पोस्ट को शेयर कर इसकी शिकायत एम्स प्रशासन से की। खुद को एम्स का प्रशिक्षु डॉक्टर साबित करने के लिए उसने इंटरनेट मीडिया पर एक पत्र भी पोस्ट किया है, जो एम्स की ओर से जारी बताया जा रहा है। उस पत्र पर एम्स निदेशक का नाम लिखा है।

    एम्स प्रशासन ने उन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि एम्स का उस कथित डॉक्टर से कोई लेना-देना नहीं है। एम्स प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया पर उसके द्वारा पोस्ट किए गए पत्र को भी फर्जी बताया है।

    यह भी पढ़ें: Clean Delhi: दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए नई पहल, रेखा सरकार करेंगी ये काम