Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Clean Delhi: दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए नई पहल, रेखा सरकार करेंगी ये काम

    दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए आज से मेगा सफाई अभियान शुरू हो रहा है। दिल्ली सरकार के विभागों स्थानीय निकायों और निवासियों के साथ यह अभियान पूरे शहर में सफाई और जागरूकता फैलाएगा। पार्षद आरडब्ल्यूए और अन्य संगठन भी इस मेगा सफाई अभियान में भाग लेंगे जिसका लक्ष्य सड़कों फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाना है।

    By Nihal Singh Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 04 May 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    आज से दिल्ली में शुरू होगा मेगा सफाई अभियान, सड़क पर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आज से दिल्ली में मेगा सफाई अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली में स्थानीय निकायों के साथ दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभाग भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जहां जगह-जगह श्रमदान होगा, वहीं जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के चेयरमैन केशव चंद्र खुद मंडी हाउस सर्किल पर सुबह आठ बजे से एक घंटे तक श्रमदान करेंगे। जबकि मेयर राजा इकबाल सिंह भी एमसीडी द्वारा शुरू किए जा रहे मेगा सफाई अभियान का नेतृत्व करेंगे।

    एमसीडी अभियान के तहत पार्षद, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, धार्मिक, सामाजिक और स्वैच्छिक संगठन भी इस अभियान का हिस्सा होंगे।

    इन स्थानों की होगी सफाई

    मेयर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता के आह्वान पर यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली की सभी सड़कें, फुटपाथ, गलियां, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी।

    मेयर ने बताया कि दिल्ली के मेगा सफाई अभियान में पार्षद व सामाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन व स्वयंसेवी संगठनों व एनजीओ के साथ मिलकर श्रमदान करें और इस मेगा सफाई अभियान को सफल बनाएं।

    मेयर ने बताया कि मेगा सफाई अभियान के तहत पार्षद सभी वार्डों में सफाई अभियान का नेतृत्व करेंगे जबकि जोनल चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन भी अलग-अलग वार्डों में सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे।

    मेयर ने बताया कि वे खुद भी इस मेगा सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों के साथ विभिन्न वार्डों का दौरा करेंगे और खुद भी श्रमदान कर इस अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नियमित सफाई के दौरान जो क्षेत्र अस्वच्छ रह जाते हैं, उनकी भी विशेष सफाई की जाएगी।

    एनडीएमसी चेयरमैन केशव चंद्रा ने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं है बल्कि पूरे शहर में बदलाव लाने का प्रयास है। इसमें हर कर्मचारी और हर नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। अगर सभी कर्मचारी हर दिन सिर्फ एक घंटा श्रमदान करें तो बदलाव दिखने लगेगा और प्रभावी भी।

    उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व नागरिक पहल पहली बार की जा रही है, जब प्रत्येक एनडीएमसी कर्मचारी नियमित कार्यालय का काम शुरू करने से पहले एक घंटे के फील्ड सफाई प्रयास में शामिल होगा।

    14 विभाग प्रमुखों को नोडल अधिकारी नामित

    उन्होंने बताया कि श्रमदान अभियान के कुशल कार्यान्वयन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए 14 विभाग प्रमुखों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक एक स्वच्छता सर्किल के लिए जिम्मेदार है।

    ये अधिकारी सभी फील्ड गतिविधियों का समन्वय करेंगे, कर्मचारियों की तैनाती की निगरानी करेंगे, सफाई प्रयासों की निगरानी करेंगे और फील्ड में दैनिक रिपोर्टिंग और अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

    अभियान को सफल बनाने के लिए 1,400 झाड़ू, कचरा संग्रहण और निपटान के लिए 600 किलोग्राम कचरा बैग, प्रतिभागियों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पांच हजार दस्ताने, स्वयंसेवकों और फील्ड कर्मचारियों के लिए 5,000 टोपी और 5,000 आईडी बैज के साथ-साथ प्रचार और जागरूकता सामग्री का उपयोग किया जाएगा।

    बंगाली मार्केट में शुरू हुई रात्रिकालीन सफाई

    खान मार्केट, जनपथ और सरोजनी नगर जैसी मार्केट के बाद एनडीएमसी ने शनिवार की रात से बंगाली मार्केट में भी रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू कर दिया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने सांकेतिक रूप से रात्रिकालीन सफाई अभियान के सफाई की। चहल ने बताया कि

    अभियान के दौरान रात 11 बजे से पहले ड्राई क्लीनिंग की गई और फिर हाई प्रेशर जेट मशीनों की मदद से सड़कों, नालियों और फुटपाथों की गीली सफाई की गई। एनडीएमसी की 14 सदस्यीय टीम ने सफाई सैनिकों और निरीक्षकों के साथ मिलकर यह काम पूरा किया।

    चहल ने बताया कि रात्रिकालीन सफाई अभियान में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए परिषद मैकेनिकल रोड स्वीपर, जेट स्प्रेयर जैसी आधुनिक सफाई मशीनें खरीद रही है, ताकि परिषद के अन्य प्रमुख बाजारों और आवासीय कॉलोनियों में भी इस मॉडल को जल्दी लागू किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: NEET Exam 2025: बॉयोलाजी रहा आसान, इस विषय में उलझे परीक्षार्थी; सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम