Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज, मिलेंगी इतनी सुविधाएं

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:17 PM (IST)

    दिल्ली में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए जन सुविधाएं बढ़ाने पर काम किया जाएगा। मसलन रैंप एस्केलेटर और लिफ्ट शौचालय आदि। दरअसल भाजपा विधायक अभय वर्मा ने मुद्दा उठाया कि जन सुविधाएं न होने से दिव्यांगों और बुजुर्गों को हर जगह परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अगर अन्य विधायकों के पास इस संबंध में इनपुट हैं तो वे उपलब्ध कराएं।

    Hero Image
    दिल्ली में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए जन सुविधाएं बढ़ाने पर काम किया जाएगा। मसलन, रैंप, एस्केलेटर और लिफ्ट, शौचालय आदि। दरअसल, भाजपा विधायक अभय वर्मा ने मुद्दा उठाया कि जन सुविधाएं न होने से दिव्यांगों और बुजुर्गों को हर जगह परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अगर अन्य विधायकों के पास इस संबंध में इनपुट हैं तो वे उपलब्ध कराएं ताकि सुविधाएं बढ़ाने पर गंभीरता से काम किया जा सके।

    दिल्ली में बढ़ती जा रही मस्जिदें की संख्या

    विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन नियम संख्या 280 यानी विशेष उल्लेख के तहत विधायकों ने विभिन्न मुद्दे और समस्याएं उठाईं। भाजपा विधायक करनैल सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र शकूर बस्ती में डीडीए पार्क में मस्जिदें बना दी गई हैं और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। जब अधिकारी वहां जाते हैं तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है।

    वक्फ बोर्ड के नाम पर जो भी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है, उस पर दिल्ली सरकार को निगम और डीडीए को आदेश देना चाहिए और नोटिस जारी करना चाहिए।

    विधायक संदीप सहरावत ने उठाया ये मुद्दा

    विधायक संदीप सहरावत ने कहा कि उन्होंने मटियाला विधानसभा में डीडीए द्वारा उपेक्षित और जीर्ण-शीर्ण सामुदायिक केंद्र का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए। ये हेरिटेज बनेंगे और आर्थिक रूप से भी उपयोगी साबित होंगे। इन्हें कॉफी हाउस और आर्ट सेंटर में बदला जाना चाहिए। लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर बनाए जाने चाहिए।

    लोग सीवर और पानी से परेशान

    रविकांत ने कहा कि त्रिलोकपुरी विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लोग सीवर और पानी से परेशान हैं। गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए। विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के बड़े नाले मालवीय नगर में आते हैं।

    यहां बरसाती नाला भी है। लेकिन दुर्भाग्य से इसमें सीवर मिक्स हो गया है। इससे यहां कई जगहों पर लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। सीवर मिक्स होने पर रोक लगनी चाहिए। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना चाहिए।

    विधायक अनिल झा ने कहा कि किराड़ी विधानसभा में सरकारी जमीन पर कॉलोनी बनाने की कोशिश की जा रही है। वहां भराव के लिए जमीन थी। पानी निकाला जाना चाहिए। कूड़े के पहाड़ काटकर किराड़ी में डाले जा रहे हैं। नब्बे पेड़ों का मामला अटका हुआ है। नालियां नहीं बनाई जा रही हैं। कूड़े के पहाड़ों का सारा कूड़ा किराड़ी में आ रहा है। डीडीए की जमीनों पर भी अवैध कब्जे हो रहे हैं।

    गरीब परिवारों पर रखा गया ध्यान

    भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद में घनी आबादी और गरीब परिवारों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि यहां 50, 60 और 100 गज के प्लॉट ज्यादा हैं। यहां बड़ी संख्या में पांच और छह मंजिला मकान बन रहे हैं। इन भवनों के निर्माण में बुनियादी जरूरतों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

    आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि मेट्रो स्टेशन का नाम न्यू कृष्णा पार्क रखा गया है। नाम से लोकेशन मेल नहीं खाती। नाम बदला जाना चाहिए। विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि नजफगढ़ में गांवों के साथ कॉलोनियां भी हैं। कई कॉलोनियां कच्ची हैं।

    उन्हें शहरी विकास विभाग से बाहर रखा गया है। सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। गलियां, पीने का पानी, सीवर, बिजली के खंभे। इससे लोग परेशान हैं। सभी कॉलोनियों को पक्का किया जाना चाहिए और मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए।

    विधायक सूर्यप्रकाश खत्री ने तिमारपुर में टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया। संजय गोयल ने कहा कि निजी स्कूलों में हर साल विकास शुल्क और एडमिशन चार्ज लेना अभिभावकों पर बोझ है। उनसे यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव है। ये स्कूल जीएसटी की भी चोरी कर रहे हैं। ईडब्ल्यूएस कोटे में एडमिशन देने में लापरवाही बरत रहे हैं। विधायक पूनम शर्मा ने वजीरपुर में पानी की समस्या से लोगों को हो रही परेशानी बताई।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात वाहन चोर गिरफ्तार; 22 गाड़ी बरामद