Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में फेसबुक के प्रमुख को दिल्ली विधानसभा में पेशी से दी जा सकती है छूट

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 10:30 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने पिछले साल दिल्ली दंगे के दौरान झूठी खबरें फैलाने में इंटरनेट मीडिया की भूमिका की जांच के लिए फेसबुक को दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत में फेसबुक के प्रमुख को दिल्ली विधानसभा में पेशी से दी जा सकती है छूट

    नई दिल्ली, आइएएनएस। दिल्ली विधानसभा ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारत में फेसबुक की तरफ से उसके वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन की जगह कोई भी वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारी उसके सामने पेश हो सकता है।

    दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने पिछले साल दिल्ली दंगे के दौरान झूठी खबरें फैलाने में इंटरनेट मीडिया की भूमिका की जांच के लिए फेसबुक को दो समन जारी करते हुए अजीत मोहन को उसके सामने पेश होने को कहा है। अजीत मोहन ने समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली पीठ को दिल्ली विधानसभा की तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मोहन ही पेश हों। इस पर जस्टिस कौल ने कहा कि वह नोट कर रहे हैं कि विधानसभा के सामने कोई भी पेश हो सकता है। इस पर सिंघवी ने कहा कि फेसबुक की तरफ से कोई भी वरिष्ठ, जिम्मेदार और सक्षम अधिकारी विधानसभा की समिति के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो सकता है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया जाएगा।

     

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो