Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karawal Nagar Blast: करावल नगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, एक कर्मचारी आग में झुलसा

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 06:56 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ जिसमें एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि बारूद मिलाते समय यह हादसा हुआ। मंत्री कपिल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।

    Hero Image
    करावल नगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। करावल नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग में एक कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का दरवाजा काफी दूर जाकर गिरा, बालकनी की ग्रिल भी टूटकर गली में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। हादसे में झुलसे कर्मचारी रिजवान को एंबुलेंस से जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आशंका है बारूद को मिलाते वक्त फैक्ट्री में धमाका हुआ।

    एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किए

    करावल नगर थाना ने दूसरे के जीवन को खतरे में डालने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। फैक्ट्री मालिक अरबाज व मकान मालिक वीरेंद्र से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 8:45 बजे सूचना मिली थी कि करावल नगर के अंकुर एन्क्लेव में एक फैक्ट्री में आग लगी है। पुलिस व दमकल की आठ गाडियां मौके पर पहुंची। बचाव दल के पहुंचने से पहले ही आग बुझ गई थी।

    पहली मंजिल पर बनी फैक्ट्री में ग्रीन पटाखे बनते थे

    पुलिस को पता चला कि भू-तल पर स्क्रैप का गोदाम है और पहली मंजिल पर बनी फैक्ट्री में ग्रीन पटाखे बनाएं जाते थे। हादसे के वक्त रिजवान नाम का कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद था। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका बहुत तेज था, दूर तक आवाज सुनाई दी। धमाके से फैक्ट्री का गेट करीब सौ मीटर दूर जाकर गिरा।

    मौके पर करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचे

    पिछले कई माह से निगम व पुलिस की सांठगांठ से रिहायशी क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री चल रही थी। निगम व पुलिस ने कभी इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। हादसे की सूचना मिलती ही मौके पर करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचे। दमकल व पुलिस के अधिकारियों से हादसे की जानकारी पता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी इस तरह की फैक्ट्री चल रही हैं उन्हें बंद किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chandni Chowk fire: भागीरथ पैलेस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक