Delhi Chandni Chowk fire: भागीरथ पैलेस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Chandni Chowk fire राजधानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस में एक गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को लगाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली की भागीरथ पैलेस में स्थित एक गोदाम में दोपहर 1:40 मिनट पर अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें रखा लाखों रुपये का सामान जमकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। (Chandni Chowk fire)
गोदाम में फैन्सी लाइटों का सामान रखा हुआ था। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली फायर सर्विस ने कहा कि चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में आग लग गई। 8 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।