Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गरीब छात्रों से शिक्षा छीनने जैसा...', दिल्ली में EWS सर्टिफिकेट बैन होने पर कांग्रेस का हल्ला बोल

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:35 PM (IST)

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने पर रोक को गरीब छात्रों से शिक्षा छीनने जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह फैसला गरीब विरोधी है और कांग्रेस इसका विरोध करती है। यादव ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि का भी विरोध किया और सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करेगी।

    Hero Image
    ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने पर रोक लगाना गरीब छात्रों से शिक्षा छीनने जैसा : देवेंद्र यादव। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा फर्जीवाड़े के नाम पर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने पर लगाई गई रोक सीधे तौर पर गरीब छात्रों से शिक्षा छीनने का कदम है। अगर कोई फर्जीवाड़ा हुआ है तो शिक्षा विभाग इसकी जांच कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा का यह फैसला गरीब विरोधी'

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने पर लगाई गई रोक का पुरजोर विरोध करती है, क्योंकि भाजपा का यह फैसला गरीब विरोधी है। रेखा सरकार एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण को खत्म करना चाहती है, जबकि भाजपा सरकार ने इन वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति और बेहतर शिक्षा के बजट में कटौती करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

    उन्होंने कहा कि दो सप्ताह पहले भी दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ कोई सख्त फैसला नहीं लिया था। स्कूल फीस वृद्धि के कारण अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना बहुत महंगा हो जाएगा।

    फीस वापसी पर आंदोलन की चेतावनी

    कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार और भाजपा की मिलीभगत से दिल्ली की जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि निजी स्कूलों में की गई फीस वृद्धि को जल्द से जल्द वापस लिया जाए, अगर भाजपा सरकार फीस वापसी की घोषणा नहीं करती है तो कांग्रेस इस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन करेगी। सरकार के गरीब विरोधी फैसलों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

    यह भी पढ़ें: Noida News: तीन मिनट 37 सेकेंड में पीड़ितों तक पहुंच रही नोएडा पुलिस, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा