Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: कोरोना के दो साल बाद भी मरीजों में असर बरकरार, रिसर्च में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारी

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 08:17 AM (IST)

    कोरोना के गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती रहे करीब 65 प्रतिशत और घर पर रहकर इलाज करने वाले कोरोना के 31 मरीजों में दो वर्ष बाद भी पोस्ट कोविड के हल्के लक्षण बरकरार रहे। यह हैरान कर देने वाली बात विदेश में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है। वहीं सात प्रतिशत मरीजों को दिल की बीमारियों से संबंधित परेशानी थी।

    Hero Image
    कोरोना के दो वर्ष बाद भी उसका असर बरकरार

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कोरोना के दो वर्ष बाद भी इसके संक्रमण से पीड़ित मरीजों में असर बरकरार है। इस वजह से कोरोना के गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती रहे करीब 65 प्रतिशत और घर पर रहकर इलाज करने वाले कोरोना के 31 मरीजों में दो वर्ष बाद भी पोस्ट कोविड के हल्के लक्षण बरकरार रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है, जो मेडिकल जर्नल नेचर में प्रकाशित हुई है। इसकी जानकारी देते हुए एम्स के पल्मोनरी मेडिसिन के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जीसी खिलनानी ने कहा कि यहां भी ओपीडी में थकान, चलने में सांस फूलने, पैरों में दर्द, बार-बार अस्थमा के अटैक, सांस लेने में दिक्कत, तनाव, वजन बढ़ने और बलगम आने की शिकायत के साथ ऐसे मरीज पहुंचते हैं, जिन्हें पहले कोरोना हुआ था।

    सात प्रतिशत मरीजों को थी दिल की बीमारियों से संबंधित परेशानी

    उन्होंने बताया कि अध्ययन में कोरोना से पीड़ित एक लाख 40 हजार और करीब 60 लाख ऐसे लोगों से भी जिन्हें कोरोना नहीं हुआ था। दोनों वर्गों के लोगों पर तुलनात्मक से यह अध्ययन किया गया है। अध्ययन में पाया गया कि सात प्रतिशत मरीजों को दिल की बीमारियों से संबंधित परेशानी थी।

    कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का कोई संबंध नहीं, COVID टीका लगाने के बाद दिल के दौरे से मौत की संभावना कम

    इसके अलावा पेट से संबंधित परेशानियां 36 प्रतिशत, किडनी की बीमारी 15 प्रतिशत, मानसिक परेशानियां 75 प्रतिशत, न्यूरो से संबंधित परेशानी 50 प्रतिशत मरीजों में देखी गई।

    उन्होंने कहा कि यह बड़ा अध्ययन है। वह ओपीडी में मरीज से कोरोना से संबंधित हिस्ट्री जरूरत लेते हैं। लेकिन हर लक्षण को पोस्ट कोविड समझकर दूसरी बीमारियों की जांच करना नहीं भूलना चाहिए।