यूरोपीय हवाईअड्डों पर साइबर हमले से मची उथल-पुथल, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
यूरोप के प्रमुख हवाई अड्डों पर साइबर हमले से भारी उथल-पुथल मची है जिसका असर भारत समेत कई देशों के यात्रियों पर पड़ा है। लंदन ब्रुसेल्स और बर्लिन जैसे व्यस्त हवाई अड्डों पर चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुआ है जिससे उड़ानें रद्द हो रही हैं। साइबर हमला कोलिन्स एयरोस्पेस कंपनी के सॉफ्टवेयर पर हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एएनआई, नई दिल्ली। यूरोप के प्रमुख हवाईअड्डों पर साइबर हमले के कारण बड़े स्तर पर उथल-पुथल मच गई है, जिसका असर भारत सहित अन्य देशों के यात्रियों पर भी पड़ रहा है। लंदन के हीथ्रो, ब्रुसेल्स, बर्लिन और डबलिन जैसे व्यस्त हवाईअड्डों पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम प्रभावित हो गए हैं, जिससे उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की स्थिति बनी हुई है।
साइबर हमला कोलिन्स एयरोस्पेस कंपनी के सॉफ्टवेयर पर लक्षित था, जो कई एयरलाइंस को सेवाएं प्रदान करती है। यूरोकंट्रोल ने ब्रुसेल्स एयरपोर्ट के लिए 50 प्रतिशत उड़ानों को रद्द करने की सलाह दी है, जबकि हीथ्रो पर मैनुअल चेक-इन प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने इस घटना के मद्देनजर यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने कहा कि यूरोप जाने वाली और आने वाली उड़ानों में कुछ व्यवधान हो सकता है, इसलिए यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर लेटेस्ट अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।
एयर इंडिया ने भी हीथ्रो से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वेब चेक-इन करने और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह साइबर हमला काफी लक्षित है, जो वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। यात्रियों को सतर्क रहने और वैकल्पिक योजनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।