Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के निर्माणाधीन 11 अस्पतालों को फंड का इंतजार, आईसीयू वाले अस्पतालों को लेकर विवाद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:03 PM (IST)

    दिल्ली में 11 निर्माणाधीन अस्पतालों को फंड का इंतजार है जिनमें सामान्य और आईसीयू अस्पताल शामिल हैं। पिछली सरकार में काम रुक गया था लेकिन भाजपा सरकार ने इसे फिर शुरू करने की घोषणा की है। लोक निर्माण विभाग धन की प्रतीक्षा कर रहा है। आईसीयू अस्पतालों को लेकर विवाद रहा है और टेंडर में भी समस्या आई थी।

    Hero Image
    दिल्ली के निर्माणाधीन 11 अस्पतालों को फंड का इंतजार।

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। दिल्ली के निर्माणाधीन 11 अस्पतालों को फंड का इंतजार है। इनमें चार सामान्य और सात आईसीयू अस्पताल शामिल हैं। पूर्व की सरकार के समय ही इनका काम अधर में लटक गया था, दिल्ली की भाजपा सरकार इन अस्पतालों का काम शुरू करने की घोषणा कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग काम आगे बढ़ाने के लिए पैसे के इंतजार में है। इनमें शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, ज़ीटीबी अस्पताल, गीता कॉलोनी, रघुबीर नगर व सरिता विहार अस्पताल शामिल हैं। इनमें से किराड़ी अस्पताल का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है।

    इन अस्पतालों की स्थिति की बात करें तो आईसीयू वाले अस्पतालों को लेकर विवाद रहा है। दरअसल कोरोना महामारी के दौरान 2021 में छह महीने के अंदर इन सात स्थानों पर आईसीयूबेड तैयार किए जाने थे। इनके लिए बनाई गईं इमारतों के निर्माण में बड़े स्तर पर लोहे का काम हुआ है।

    इनके निर्माण शुरू होने के समय कहा गया था कि दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी दूर हो सकेगी। मगर इन्हें बनाने में लगातार देरी हुई और काम पूरा नहीं हो सका, 2023 में इनका काम इसलिए रुक गया क्योंकि दिल्ली की आप सरकार ने इनके लिए फंड नहीं दिया।

    जब इनकी इमारतें तैयार हो रही थीं तब कोरोना महामारी जा चुकी थी और सरकार की प्राथमिकता में दूसरे काम आ गए थे। दिल्ली की सत्ता में भाजपा के आने के बाद कई तरह के आरोप लगाने के साथ साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी साफ किया जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।

    उन्होंने आईसीयूबेड वाली इमारतों काे आईसीयूअस्पताल के रूप में स्थापित करने की बात कही है और इनका काम फिर से शुरू करने की घोषणा की है। जहां तक विवाद की बात है तो आईसीयूबेड के टेंडर को लेकर ही विवाद हो गया था। दरअसल लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने अपनी सेवानिवृत्ति वाले दिन इन सात टेंडर को मंजूरी दे दी थी।

    11 अस्पतालों की स्थिति

    ग्रीन फील्ड (4)

    अस्पताल बेड की संख्या उपयोग (%)
    सिरसपुर 1164 78
    मादीपुर 691 82
    ज्वालापुरी 691 90
    हस्तसाल 691 55

    आईसीयू वाले अस्पताल (7)

    अस्पताल बेड की संख्या उपयोग (%)
    सिरसपुर 1164 78
    मादीपुर 691 82
    ज्वालापुरी 691 90
    हस्तसाल 691 55
    शालीमार बाग 1430 63
    किराड़ी 458 अभी तक शुरू नहीं हुआ
    सुल्तानपुरी 525 63
    चाचा नेहरू सीएनबीसी 610 52
    जीटीबीएच 1912 52
    सरिता विहार 336 58
    रघुबीर नगर 1565 40