Independence Day 2023: पहली बार डिजिटल पास से मिली समारोह में एंट्री, रक्षा मंत्रालय ने किया था जारी
स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला में आयोजित हुए समारोह में डिजिटल पास से पहली बार नागरिकों को प्रवेश दिया गया। मोबाइल में पास दिखाकर क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद प्रवेश दिया गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा पास को जारी किया था। स्वतंत्रता संग्राम अहम भूमिका निभाने वाले बलिदानियों का वर्णन और संग्राम के विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया गया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला में आयोजित हुए समारोह में डिजिटल पास से पहली बार नागरिकों को प्रवेश दिया गया। इस बार विभिन्न श्रेणियों में डिजिटल पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए थे।
क्यूआर कोड स्कैन करने से एंट्री
इससे कागज की बचत तो हुई साथ ही नागरिकों को सहूलियत भी कार्ड संभालने के लिए हुई। मोबाइल में पास दिखाकर क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद प्रवेश दिया गया। साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। दर्शकों के लिए पानी की बोतलें भी उपलब्ध कराई गई।
आजादी के आंदोलन का वर्णन
इसके साथ ही कूड़ेदान भी रखें गए थे। वहीं, लोगों की सहायता के जगह-जगह पुलिस कर्मी और वालंटियर भी तैनात किए गए थे। लाल किला प्राचीर के सामने भारत की संस्कृति और आजादी के आंदोलन का वर्णन विभिन्न चित्रों के माध्मय से किया गया था।
स्वतंत्रता संग्राम अहम भूमिका निभाने वाले बलिदानियों का वर्णन और संग्राम के विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया गया। चित्रों के साथ ही नीचे भारतीय धार्मिक संस्कृति का भी वर्णन पेंटिंग के माध्यम से किया गया था। जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी और लोग इसकी फोटो भी मोबाइल में ले रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।