DU Admission 2020: डीयू में 6 से 11 सितंबर के बीच होगी प्रवेश परीक्षा, देखिये- पूरा शेड्यूल
DU Admission 2020 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीयू में 6 से 11 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस बाबत पूरा शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में समय और तारीख और विषय की जारी जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स बीए (ऑनर्स) Business Economics, बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बीबीए, बी.टेक, बीए (ऑनर्स) Humanities and Social Sciences, बी.एलएड, बीएससी Physical Education, Health Education & Sports, बीए (ऑनर्स) Multimedia and Mass Communication, जर्नलिज्म का पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे DUET के नाम से जाना जाता है।
यहां पर बता दें कि 12वीं पास उम्मीदवारों का एडमिशन 12 वीं में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाता है। यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए डीयू के कॉलेज अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी करते हैं। बाकी के अन्य कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा के आयोजित होगी, इसी के तहत आगामी 6-11 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा।
डीयू प्रशासन के खिलाफ शिक्षकों का हल्ला बोल
वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कालेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिलने के मसले पर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। विगत दो दिनों की भांति गुरूवार को भी शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन और तीव्र होगा।बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी के गठन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जिसके चलते पिछले चार महीने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है। कॉलेज कर्मचारी यूनियन के जनरल सेके्रटरी र¨वद्र कुमार पांडे ने कहा कि सभी विभागों में गुहार लगाने के बाद भी जब फंड जारी नहीं हुआ तो मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान पहुंच गए एवं प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। वेतन मसले पर शुक्रवार को कर्मचारी यूनियन जहां विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेगा वहीं डूटा मंडी हाउस पर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।