ये कैसा राष्ट्र प्रेम ? तिरंगा यात्रा के नाम पर गाजियाबाद में उड़ाईं ट्रैफिक रुल्स की धज्जियां, देखें वीडियो
साहिबाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार सवार युवाओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि कारों को बीच सड़क पर रोककर हुड़दंग मचा रहे हैं। कई युवक कारों की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर बैठे हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है। लोगों ने तिरंगा यात्रा के नाम पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शुक्रवार को एलिवेटेड रोड पर यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। एलिवेटेड रोड पर कार सवार युवाओं ने जमकर हुड़दंग मचाया और जाम जैसे हालात पैदा कर दिए।
कार सवार युवाओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो में करीब 15 से 20 कार एलीवेटेड रोड पर दौड़ती नजर आ रही हैं और बीच सड़क पर कार खड़ी कर जाम के हालात पैदा किए जा रहे हैं।
Ghaziabad के एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाई गईं। कार सवार युवाओं ने जमकर हुड़दंग मचाया और जाम जैसे हालात पैदा कर दिए। वीडियो में करीब 15 से 20 कार एलिवेटेड रोड पर दौड़ती नजर आ रही हैं। @ghaziabadpolice pic.twitter.com/GJePXqlPE7
— Mr. Press (@mrpress80) August 15, 2025
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कई युवक कारों की खिड़की व सनरूफ से बाहर निकल कर बैठे हुए हैं। इस दौरान अन्य वाहनों का आवागमन भी बाधित होता दिख रहा है।
यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। युवाओं ने सड़क पर अव्यवस्था का माहौल बनाया हुआ है। कई कारों पर तिरंगा झंडा भी लगा हुआ है।
लोगों का कहना है कि तिरंगा यात्रा के नाम पर कार सवारों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा है। लोगों ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- UP Richest Cities: ये हैं यूपी के पांच सबसे अमीर शहर, पहले नंबर पर नोएडा; बाकी चार कौन?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।