Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैसा राष्ट्र प्रेम ? तिरंगा यात्रा के नाम पर गाजियाबाद में उड़ाईं ट्रैफिक रुल्स की धज्जियां, देखें वीडियो

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:21 PM (IST)

    साहिबाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार सवार युवाओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि कारों को बीच सड़क पर रोककर हुड़दंग मचा रहे हैं। कई युवक कारों की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर बैठे हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है। लोगों ने तिरंगा यात्रा के नाम पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर तिरंगा यात्रा के नाम पर हुड़दंग। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शुक्रवार को एलिवेटेड रोड पर यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। एलिवेटेड रोड पर कार सवार युवाओं ने जमकर हुड़दंग मचाया और जाम जैसे हालात पैदा कर दिए।

    कार सवार युवाओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो में करीब 15 से 20 कार एलीवेटेड रोड पर दौड़ती नजर आ रही हैं और बीच सड़क पर कार खड़ी कर जाम के हालात पैदा किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कई युवक कारों की खिड़की व सनरूफ से बाहर निकल कर बैठे हुए हैं। इस दौरान अन्य वाहनों का आवागमन भी बाधित होता दिख रहा है।

    यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। युवाओं ने सड़क पर अव्यवस्था का माहौल बनाया हुआ है। कई कारों पर तिरंगा झंडा भी लगा हुआ है।

    लोगों का कहना है कि तिरंगा यात्रा के नाम पर कार सवारों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा है। लोगों ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- UP Richest Cities: ये हैं यूपी के पांच सबसे अमीर शहर, पहले नंबर पर नोएडा; बाकी चार कौन?