Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अपने प्रेमी के साथ समय बिता रही थी बहू, सास-ससुर ने देखा तो महिला ने रेत दिया गला; गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 11:39 PM (IST)

    गोकलपुरी इलाके में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान राधेश्याम और उनकी पत्नी विनीता के रूप में हुई है। घर में लूट हुई है या नहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है। (Photo- Jagran)

    Hero Image
    दिल्ली के गोकलपुरी में बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या, डबल मर्डर से क्षेत्र में दहशत का माहौल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भागीरथी विहार में बुजुर्ग दंपत्ती ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। महिला का भेद उसके पति के सामने न खुल जाए, उसे छिपाने के लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रविवार देर रात बुजुर्ग सास-ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने घर से साढ़े चार लाख रुपये भी लूटवा  दिए। मृतक की पहचान राधेश्याम (72) व उनकी पत्नी वीना (68) के रूप में हुई है। गोकलपुरी थाना पुलिस ने हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है। सोमवार रात को पुलिस ने मृतक दंपत्ती की बहू मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है, जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    राधेश्याम अपने परिवार के साथ भागीरथी विहार की गली नंबर-13 में रहते थे। परिवार में पत्नी वीना, बेटा रवि रत्तन, बहू मोनिका व छह वर्षीय एक पोता है। राधेश्याम फिल्मिस्तान के एक सरकारी स्कूल से उपप्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

    उनका सौ गज का एक मंजिला मकान है, जिसके दो गलियाें से रास्ते हैं। भू-तल व प्रथम तल पर तीन-तीन कमरे बने हुए हैं। वह अपनी पत्नी के साथ भू-तल पर रहते थे, सेवानिवृत्त होने के बाद पत्नी के साथ घर के नीचे परचून की दुकान चला रहे थे।

    प्रथम तल पर उनका बेटा अपने परिवार के साथ रहता है, जिसकी कपड़ों की दुकान है। स्वजन ने बताया कि तीन महीने पहले बुजुर्ग ने सौ गज में से 50 गज का हिस्सा 50 लाख रुपये में खुर्शीद नाम के प्रॉपर्टी डीलर को बेचा था, उससे बयाने के पांच लाख रुपये मिले थे। उस रकम को बुजुर्ग ने घर में अलमारी में रखा हुआ था।

    पुलिस ने बताया कि मोनिका का एक युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था, उसे उसके प्रेमी के साथ सास ससुर ने देख लिया था। रात को जब आरोपित महिला का पति दुकान से आया तो उसने उसे खाने खिलाने के बाद किसी चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। देर रात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर कमरे में सो रहे सास-ससुर का गला दबाया और बाद में चाकू से उनका गला रेत दिया। ससुर के सीने पर चाकू से कई वार भी किए।

    महिला ने वारदात करने के लिए अपने प्रेमी को छत पर छिपाया हुआ था

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित महिला ने साेमवार देर शाम को अपने प्रेमी को घर पर बुलाया और सास-ससुर की नजरों से उसे बचाकर घर की छत पर छुपा दिया था। पति के सोने के बाद महिला अपने प्रेमी को छत से भू-तल पर लेकर गई और चाकू से उनकी हत्या कर दी।

    अंजान बनी हुई थी महिला

    सोमवार सुबह आरोपित महिला ने अपने पति को वारदात की सूचना दी। उसने ऐसा दिखाया कि घर में पीछे के रास्ते से बदमाश घुसे और सास-ससुर की हत्या कर साढ़े चार लाख रुपये लूटकर ले गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला बिल्कुल अंजान बनी हुई थी, उसकी गतिविधि पर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।

    रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन