Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका-कनाडा के बाद अब इंडिया में 'डंकी रूट', NCR में घुसे 8 विदेशी; पुलिस को पता चला तो...

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 07:38 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सलारपुर इलाके में रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले एक घर में घुसने पर स्थानीय लोगों ने एक बांग्लादेशी शख्स को पकड़ा था। पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ के बाद आठ आरोपियों तक पहुंची। सलारपुर चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। नए डंकी रूट का पता चला है।

    Hero Image
    नोएडा से पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। जागरण संवाददाता, नोएडा। पश्चिमी बंगाल के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर नोएडा के सालारपुर गांव में किराए के कमरों में रह रहे 11 बांग्लादेशियों को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब दस दिन पहले यह नोएडा आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालारपुर गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। सभी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। इनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व आठ मोबाइल बरामद हुए। बिहार के बेगूसराय के रहने वाले सगे भाई रोशन व नितेश की मदद से फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। दोनों भाई वर्तमान में सालारपुर गांव में ही रहते हैं। 

    जानकारी के अनुसार नोएडा के भंगेल कस्बे के समीप सालारपुर गांव में बड़ी संख्या में किराए के मकानों में लोग रहते हैं। बुधवार रात पुलिस गश्त कर रही थी। तभी तीन लोग संदिग्ध परिस्थिति में घूमते नजर आए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। एक घर में घुस गए। ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस को उन पर शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की।

    10 दिन पहले काम की तलाश में आए थे सभी

    उन्होंने अपना नाम सुजन, राजरहुल व सद्दाम हुसैन बताते हुए स्वयं को बांग्लादेश का नागरिक होना बताया। यह भी जानकारी दी कि आठ अन्य बांग्लादेशी भी रह रहे हैं। सभी करीब दस दिन पहले काम की तलाश में यहां आए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ अन्य बांग्लादेशियों को भी उनके किराए के कमरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान बांग्लादेश के मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ रोनी, रिहान, मोहम्मद मौमीन, मोहम्मद कामरूल, मोहम्मद कय्यूम उर्फ रिपोन, रविउल इस्लाम, राशिल, सोहेल राणा के रूप में हुई। 

    कुछ समय पहले ही बॉर्डर पार किए थे सभी

    पूछताछ में बताया कि सभी कुछ समय पहले अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आए थे। दिल्ली के रास्ते वह नोएडा आए। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अभी जांच जारी है। जांच के बाद पता चलेगा कि इन लोगों ने भारत की सीमा में कब प्रवेश किया। किस रास्ते यह नोएडा पहुंचे। सलारपुर स्थित सोना कम्यूनिकेशन की दुकानदार दो सगे भाई रोशन और नितेश ने मोटी कीमत पर इनके पश्चिम बंगाल मालदा जिले के पते पर फर्जी आधार कार्ड बनावाए थे। 

    दंपती के बसाने पर चर्चा, साजिश की आशंका 

    सूत्रों की मानें तो सालभर पहले सलारपुर में किराए के मकान में एक दंपती रह कर गया था। उन्होंने तब जम्मू कश्मीर में कामगार होना बताया था। मकान मालिक को बर्फ पड़ने की वजह से नोएडा में आकर काम करना बताया था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उस दंपती ने ही तो इन्हें यहां का पता तो नहीं दिया था। उनकी तलाश की जा रही है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन बांग्लादेशी आरोपितों से मिले इनपुट के बाद आठ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपित करीब 10 दिन पहले ही आए थे। इसके लिए खुफिया व जांच एजेंसी (एलआइयू) की ओर से दूतावास समेत केंद्रीय एजेंसी को भी सूचना भेजवाई गई है।

    यह भी पढे़ंः मेरठ रोड पर पेट्रोल पंप कैशियर से करीब 11 लाख रुपये सहित स्कूटी लूटी, पुलिस को मिला ये अहम सुराग

    comedy show banner
    comedy show banner