फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का पर्दाफाश, 4 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार
कसीनो संचालक गुलशन ने बताया है कि इस फार्म हाउस की मालकिन का नाम मधुबाला है। वह परिवार के साथ किशनगढ़ में रहती हैं। उसने इसे किराये पर ले रखा है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज दक्षिणी इलाके में एक फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रहे हाई प्रोफाइल कसीनो पर छापेमारी कर वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें वहां काम करने वाली चार लड़कियां भी शामिल हैं।
Delhi: 8 arrested after police busts a Casino in Vasant Kunj; 3 casino tables, 2968 token worth crores of rupees & liquor seized pic.twitter.com/iZxJVUMzHS
— ANI (@ANI_news) October 28, 2016
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुआ खेलने आए गुरुग्राम निवासी व्यवसायी तुषार बावेजा (25), पवन शर्मा (29), मनीष वर्मा (23), कसीनो संचालक गुलशन अरोड़ा (32) और वहां काम करने वाली जानुका चैलागाई (24), कमला राला (25), राधा तमग (35) व अजिला साकिया (19) के रूप में हुई है। जानुका नेपाल की रहने वाली है और गोवा के एक कसीनो में काम कर चुकी है।
पाक एंबेसी में लड़कियों की सप्लाई भी करते थे ये जासूस, पाकिस्तान गया था शोएब
पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान तीन बड़े कसीनो टेबल, 43,500 रुपये नकद, करोड़ों रुपये कीमत के 2968 टोकन, सात पैकेट प्लेयिग कार्ड, 85 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में गैंबलिंग एक्ट और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डीसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पार्क लेन वसंत कुज स्थित एक फार्म हाउस में अवैध रूप से कसीनो चल रहा है। सूचना के बाद वसंत कुंज थाने के एसएचओ संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात फार्म हाउस पर छापेमारी की।
पूछताछ में कसीनो संचालक गुलशन ने बताया है कि इस फार्म हाउस की मालकिन का नाम मधुबाला है। वह परिवार के साथ किशनगढ़ में रहती हैं। उसने इसे किराये पर ले रखा है। वह प्रति माह ढाई लाख रुपये किराया देता है। बता दें कि इससे पूर्व पुलिस ने 22 अक्टूबर की रात सैनिक फार्म के एक फार्म हाउस में चल रहे हाई प्रोफाइल कसीनो पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार किया था।
जानें, क्रिकेट में सट्टा रैकेट चलाने वाले बाकी समय क्या करते हैं काम?
नेम प्लेट पर तीन लोगों के नाम
इस फार्म हाउस के बाहर लगे नेम प्लेट पर मालकिन मधुबाला के साथ ही उनके पति वेद प्रकाश मान का नाम और एक्स एमएलए कैडिंडेट लिखा हुआ है। साथ ही दो अन्य नाम भी हैं। जिनके बारे में बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर हैं और दूसरे दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं। पुलिस फार्म हाउस की मालकिन व उसके परिवार के सदस्यों की कसीनो के संचालन में भूमिका की जांच करने की बात कह रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।